मध्यप्रदेश के इंदौर, रीवा समेत अन्य जिलों के स्टूडेंट्स यूक्रेन में फंसे हैं, इनकी संख्या 100 से अधिक बताई जाती है। इनकी सुरक्षित घर वापसी के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने यूक्रेन (Ukrain) में रह रहे मध्यप्रदेश के स्टूडेंट्स को वापस लाने के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री जी स्वयं इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है। उन्हें लाने के लिए हवाई जहाज की व्यवस्था की जा रही है। वे लोग सकुशल हैं और रहें, यह भी चिंता की जा रही है। 22 या 23 तक सभी लोग घर वापस आ जाएं, इस पर ध्यान दिया जा रहा है।
#Ukrain में रह रहे मध्यप्रदेश के स्टूडेंट्स को वापस लाने के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री जी स्वयं इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है। pic.twitter.com/VhUZmWh6AC
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 21, 2022
सिंधिया बोले- यूक्रेन भेजा जाएगा विमान
इससे पहले एमपी के मंत्री तुलसी सिलावट ने केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से गुहार लगाई थी। इस पर केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि विदेश मंत्रालय से लगातार संवाद जारी है और अनुमति मिलते ही वहां फंसे भारतीयों की वापसी केलिए विशेष विमान यूक्रेन भेजा जाएगा। यूक्रेन में पढ़ने वाले सभी बच्चों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा।
ऑनलाइन परीक्षा के प्रयास
इधर, यूक्रेन से बीच में ही पढ़ाई छोड़कर आने वाले छात्रों को अब पढ़ाई की चिंता सता रही है। इंदौर में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के अभिभावकों ने सांसद शंकर लालवानी से मदद मांगी है। पालकों ने पत्र लिखकर कहा है कि इन बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई हो सके, इसके लिए विदेश मंत्रालय के जरिए अपनी बात पहुंचाएं। बताया जाता है कि 22 छात्र ऐसे हैं जो यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस या अन्य कोर्स कर रहे हैं। सांसद शंकर लालवानी के मुताबिक पालकों से चर्चा हुई है। हम उनकी मांग को विदेश मंत्रालय के जरिए वहां पहुंचाएंगे। लालवानी ने बताया कि वहां से आने का किराया भी 25 हजार से बढ़कर सवा दो से ढाई लाख रुपए तक हो गया है, इसलिए भी वहां फंसे स्टूडेंट्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लालवानी ने भी यूक्रेन के लिए उड़ानें बढ़ाने की मांग मंत्रालय से की है।
यह भी पढ़ेंः
यूक्रेन में फंसे छात्रों को फ्री टिकट देकर वापस लाने की उठी मांग, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया जवाब
भारत और यूक्रेन के हेल्पलाइन नंबर जारी
भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक कंट्रोल रूम तैयार कर यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए संपर्क नंबर जारी कर चुका है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। 011-23012113, 011-23014104 और 011-23017905 पर फोन कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर है 1800118797 पर भी फोन किया जा सकता है। इसके अलावा फैक्स नंबर और ईमेल भी जारी किया है। 011-23088124 और ईमेल [email protected] पर भी विदेश मंत्रालय से संपर्क किया जा सकता है। जबकि यूक्रेन में भारतीय दूतावास का हेल्पलाइन नंबर है +380997300428, +380997300483 और इमेल [email protected] पर भी संपर्क किया जा सकता है। यह सभी हेल्पलाइन 24 घंटे चालू रहेगी।