खैर अब उमा भारती के इस अभियान को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का खुला समर्थन मिल गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश दूसरे राज्यों के लिए मॉडल बनेगा। दतिया प्रदेश में नशामुक्त जिला बना है। सीएम शिवराज ने कहा कि नशा ही नाश की जड़ है। शराब हो या और कोई नशा हो, वह मनुष्य को बर्बाद करने का काम करता है। इसलिए जरूरी है कि नशे के खिलाफ हम समाज के साथ मिलकर अभियान चलाएंगे। प्रदेश को नशामुक्ति की ओर ले जाएँगे। शराब नीति में आवश्यकता के अनुसार बदलाव भी करेंगे। उमा भारती भी तो आखिर लंबे अर्से से अभियान चलाकर इसकी मांग कर रही हैं।
कांग्रेस पार्टी ने कसा तंज
सरकार के शराबनीति में बदलाव को लेकर आए बयान पर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ने तंज कसा। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि पहले शराब नीति ऐसी बनायी कि घर- घर पहुंचा दी। एयरपोर्ट, माल, सुपर बाजार तक में पहुंचा दी। देसी- विदेशी एक कर शराब दुकाने डबल कर दी, सस्ती कर दी, सुलभ कर दी और आज नशामुक्ति के उपदेश?
नशा नाश की जड़ है। शराब हो या अन्य नशा, बर्बाद कर देता है। नशे के खिलाफ सरकार ही नहीं, समाज भी साथ आकर अभियान चलाए। हमारा सदैव प्रयास रहेगा कि जागरूकता से मध्यप्रदेश को नशामुक्त बनाएं। नशामुक्ति अभियान में राज्य और जिला श्रेणी में पुरस्कार के लिए प्रदेश का चयन होने पर बधाई। pic.twitter.com/gktKhaO2bf
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 28, 2022