scriptunbelievable Poisonous snakes are enemies of girl, have bitten her 8 times so far | Unbelievable : इस युवती के दुश्मन हैं जहरीले सांप, अब तक 8 बार कर चुके हैं अटैक | Patrika News

Unbelievable : इस युवती के दुश्मन हैं जहरीले सांप, अब तक 8 बार कर चुके हैं अटैक

locationभोपालPublished: Jul 13, 2023 08:45:41 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

आठ बार युवती को काट चुका है सांप लेकिन आज तक किसी ने सांप को नहीं देखा..

snake_1.jpg

भोपाल. सांपों से जुड़ी कई किवदंतियां हैं, जैसे नाग या नागिन की मौत का बदला उसकी जोड़ी वाला सांप जरुर लेता है। कई फिल्मों भी इन पर बन चुकी हैं। लेकिन असल जिंदगी में भी कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो किसी रहस्य से कम नहीं होती। ऐसी ही कहानी है रीवा जिले के हनुमना तहसील की रहने वाली एक युवती की। जिसे एक दो बार नहीं बल्कि 8 बार अब तक सांप डंस चुका है। राहत की बात ये है कि हर बार वक्त रहते युवती की जान बचा ली गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.