भोपालPublished: Jul 13, 2023 08:45:41 pm
Shailendra Sharma
आठ बार युवती को काट चुका है सांप लेकिन आज तक किसी ने सांप को नहीं देखा..
भोपाल. सांपों से जुड़ी कई किवदंतियां हैं, जैसे नाग या नागिन की मौत का बदला उसकी जोड़ी वाला सांप जरुर लेता है। कई फिल्मों भी इन पर बन चुकी हैं। लेकिन असल जिंदगी में भी कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो किसी रहस्य से कम नहीं होती। ऐसी ही कहानी है रीवा जिले के हनुमना तहसील की रहने वाली एक युवती की। जिसे एक दो बार नहीं बल्कि 8 बार अब तक सांप डंस चुका है। राहत की बात ये है कि हर बार वक्त रहते युवती की जान बचा ली गई।