18 जून को आएगी पीएम किसान योजना की किश्त
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि PM Kisan Yojana 17th Installment 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में डालेंगे। काशी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान योजना की 17वीं किश्त जारी करेंगे। इस दिन पंचायत से लेकर कृषि विज्ञान केंद्र, मंडी तक कार्यक्रम होंगे।
क्या पीएम किसान सम्मान निधि योजना
बता दें कि पीएम किसान सम्मान योजना केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है कि जिसका लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिल रहा है। भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हर साल गरीब किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को हर साल तीन किश्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है।