scriptShivraj Singh Chouhan: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताई तारीख, इस दिन आएगी PM Kisan Yojana की 17वीं किश्त | Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan said 17th installment of PM Kisan Yojana will be released on June 18 | Patrika News
भोपाल

Shivraj Singh Chouhan: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताई तारीख, इस दिन आएगी PM Kisan Yojana की 17वीं किश्त

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम किसान योजना की अगली किश्त जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है।

भोपालJun 16, 2024 / 09:32 pm

Shailendra Sharma

Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan
Shivraj Singh Chouhan: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने देश के करोड़ों किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojna) की 17वीं किश्त का इंतजार कर रहे किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है और पीएम नरेन्द्र मोदी 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रूपए की राशि योजना के तहत ट्रांसफर करेंगे।

18 जून को आएगी पीएम किसान योजना की किश्त

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि PM Kisan Yojana 17th Installment 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में डालेंगे। काशी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान योजना की 17वीं किश्त जारी करेंगे। इस दिन पंचायत से लेकर कृषि विज्ञान केंद्र, मंडी तक कार्यक्रम होंगे।

क्या पीएम किसान सम्मान निधि योजना

बता दें कि पीएम किसान सम्मान योजना केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है कि जिसका लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिल रहा है। भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हर साल गरीब किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को हर साल तीन किश्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है।

Hindi News / Bhopal / Shivraj Singh Chouhan: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताई तारीख, इस दिन आएगी PM Kisan Yojana की 17वीं किश्त

ट्रेंडिंग वीडियो