scriptकेन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव, एमपी में अब तक कोरोना के 95 हजार मामले | Union minister Prahlada Patel's report is corona positive | Patrika News

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव, एमपी में अब तक कोरोना के 95 हजार मामले

locationभोपालPublished: Sep 17, 2020 10:58:56 am

Submitted by:

Pawan Tiwari

मंत्री ने संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव,  एमपी में अब तक कोरोना के 95 हजार मामले

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव, एमपी में अब तक कोरोना के 95 हजार मामले

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों से अपील भी की है।

क्या कहा प्रहलाद सिंह पटेल ने
केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर कहा- कल रात्रि में मेरी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए। बता दें कि केन्द्री मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मध्यप्रदेश की दमोह संसदीय सीट से सांसद हैं।
https://twitter.com/PMOIndia?ref_src=twsrc%5Etfw
मध्यप्रदेश में कई मंत्री कोरोना संक्रमित
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रदेश में 95 हजार 515 हो गई है। बीते 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 2462 केस सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 1844 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 22 हजार 136 एक्टिव केस हैं, वहीं, 71 हजार 535 लोग स्वस्थ्य होकर लौट चुके हैं।
कोरोना के कारण एक विधायक का निधन
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी का निधन हो गया है। प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के कई विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अब तक विधानसभा के करीब 18 प्रतिशत सदस्य कोरोना पॉज़िटिव हुए हैं। विधानसभा के 202 सदस्यों में से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश के 10 मंत्री, 28 विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो