scriptunique case wife asks permission for suhagrat in jail on karva chauth from mp high court | करवाचौथ पर पत्नी ने कोर्ट से मांगी 'सुहागरात' की इजाजत, जानें आखिर क्या है मामला | Patrika News

करवाचौथ पर पत्नी ने कोर्ट से मांगी 'सुहागरात' की इजाजत, जानें आखिर क्या है मामला

locationभोपालPublished: Nov 02, 2023 06:30:33 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

पत्नी ने कोर्ट से की पति के साथ 15-20 दिन रहने की गुजारिश ताकि वो मां बन सके...

jabalpur.jpg

करवाचौथ पर एक तरफ जहां हर सुहागन अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए व्रत रखे हुए थी वहीं दूसरी तरफ जबलपुर में एक महिला कोर्ट का दरवाजा खटखटा रही थी। महिला ने जेल में बंद अपने पति के साथ 15-20 दिन गुजारने की हाईकोर्ट से अनुमति मांगी है। महिला ने कोर्ट में याचिका दायर कर बताया है कि वो मां बनना चाहती है और उसका पति इंदौर जेल में बंद है। हाईकोर्ट ने महिला का मेडिकल परीक्षण कर यह पता लगाने के आदेश दिए हैं कि वह गर्भधारण कर सकती है या नहीं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.