scriptजब युवाओं ने ताल और थाप के साथ छेड़ी धुन तो निर्णायक भी वाह-वाह कर उठे | university level youth festival 2019 in BU Bhopal | Patrika News

जब युवाओं ने ताल और थाप के साथ छेड़ी धुन तो निर्णायक भी वाह-वाह कर उठे

locationभोपालPublished: Nov 18, 2019 01:19:14 am

Submitted by:

Mukesh Vishwakarma

बीयू में विवि स्तरीय युवा उत्सव संपन्न
 

university level youth festival 2019 in BU Bhopal

university level youth festival 20university level youth festival 2019 in BU Bhopal19 in BU Bhopal

भोपाल. बरकतउल्ला विवि में आयोजित तीन दिवसीय विवि युवा उत्सव का रविवार को समापन हुआ। यहां सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रतिभागियों ने ताल और थाप के साथ स्वर संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर उत्सव को यादगार बनाया। परकुशन वाद्य संगीत के तहत हरदा जिले से मयंक आले ने कायदे पलटे, मुखड़े मोहो के साथ अंत में रेला की एकल प्रस्तुति देकर ताल संगीत का जादू दिखाया। वहीं विशाल गार्गे ने नानपरकुशन के तहत अपनी बांसुरी से कृष्ण और मीरा के भजन ‘पायो जी मैं राम रतन धन पायो… की धुन छेड़ी। होशंगाबाद की ऋतिका मालवीय ने नानपरकुशन में यमन राग जोड़ झाला के साथ अलाप की प्रस्तुति दी। साथ ही प्रतिभागी छात्रों ने पर्यावरण में बदलाव के प्रभाव एवं वर्तमान राजनीति पर कार्टून भी बनाए।

university level <a  href=
youth festival 2019 in BU Bhopal” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/11/18/university_level_youth_festival_2019_in_bhopal_5381154-m.jpg”>

22 विधाओं में की सहभागिता
बीयू में 15 नवंबर से 17 नवंबर तक चले विवि स्तरीय युवा उत्सव में भोपाल, विदिशा, हरदा, सीहोर, रायसेन समेत अन्य आठ जिलों से कुल 500 छात्रों ने शिरकत करते हुए अपनी सांस्कृतिक और कलात्मक प्रतिभा का प्रस्तुत किए। साथ ही उत्सव में आयोजित लोकनाट्य, सुगम संगीत, माइम, भारतीय संगीत, पश्चात संगीत जैसी कुल 22 विधाओं में इन सभी जिलों के छात्रों ने अपनी सहभागिता निभाई। जिसके अर्तगत प्रथमए द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले महाविद्यालय के छात्रों को विवि के कुलपति प्रो. आरजे राव, डीएसडब्लू के भूपेंद्र सिंह समेत अन्य अतिथियों की मौजूदगी में पुरस्कृत भी किया गया। इस बीच मंच से आयोजन मंडल ने बताया की अब आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन ग्वालियर के जीवाजी राव विवि में किया जाएगा। जिसमें विवि युवा उत्सव में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को बीयू की टीम में शामिल किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो