एक साल में 8831 हादसों में 2877 मौत
मप्र में नेशनल हाइवे पर एक साल में कुल 8831 हादसे हुए हैं, जिनमें 2877 लोगों की मौत हुई है। ये वे हाइवे हैं, जिनका जिम्मा पूरी तरह से नेशनल हाइवे अथॉरिटी के पास है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाइवे पर हादसों की संख्या 1356 थी, जिनमें 336 लोगों की मौत हुई। एमपीआरडीसी समेत अन्य एजेंसियों के जिम्मे वाले नेशनल हाइवे पर 843 हादसों में 176 लोगों की मौत हुई है। मप्र में वर्ष 2021 में कुल 48877 हादसों में 12057्र लोगों की मौत हुई थी, जबकि 61013 घायल हुए थे।
मप्र में नेशनल हाइवे पर एक साल में कुल 8831 हादसे हुए हैं, जिनमें 2877 लोगों की मौत हुई है। ये वे हाइवे हैं, जिनका जिम्मा पूरी तरह से नेशनल हाइवे अथॉरिटी के पास है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाइवे पर हादसों की संख्या 1356 थी, जिनमें 336 लोगों की मौत हुई। एमपीआरडीसी समेत अन्य एजेंसियों के जिम्मे वाले नेशनल हाइवे पर 843 हादसों में 176 लोगों की मौत हुई है। मप्र में वर्ष 2021 में कुल 48877 हादसों में 12057्र लोगों की मौत हुई थी, जबकि 61013 घायल हुए थे।
दो पहिया वाहन सबसे अधिक हादसों के शिकार
एक साल में नेशनल हाइवे पर सबसे अधिक 3822 हादसे दोपहिया वाहनों से हुए। इनमें 1025 लोगों की मौत हुई। इसके बाद कार, टैक्सी और वैन के 1603 हादसे हुए, जिनमें 599 की मौत हुई। साइकिल सवारों के साथ हुए 122 हादसों में 33 की तो ट्रक और लॉरी के 968 हादसों में 422 की मौत हुई। बसों के 255 हादसों में 69 की मौत दर्ज हुई। खास बात है कि ई-रिक्शा और अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों से 95 हादसों में 37 लोगों की मौत हुई थी।
नेशनल हाइवे पर हादसों की वजह
कारण---- हादसे----- मौत
ओवर स्पीडिंग---7244---2377
नशे में वाहन चलाना---365---132
रॉन्ग साइड वाहन चलाना---372---117
रेड लाइट क्रॉस करना----58----11
मोबाइल फोन का उपयोग---179---62
एक साल में नेशनल हाइवे पर सबसे अधिक 3822 हादसे दोपहिया वाहनों से हुए। इनमें 1025 लोगों की मौत हुई। इसके बाद कार, टैक्सी और वैन के 1603 हादसे हुए, जिनमें 599 की मौत हुई। साइकिल सवारों के साथ हुए 122 हादसों में 33 की तो ट्रक और लॉरी के 968 हादसों में 422 की मौत हुई। बसों के 255 हादसों में 69 की मौत दर्ज हुई। खास बात है कि ई-रिक्शा और अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों से 95 हादसों में 37 लोगों की मौत हुई थी।
नेशनल हाइवे पर हादसों की वजह
कारण---- हादसे----- मौत
ओवर स्पीडिंग---7244---2377
नशे में वाहन चलाना---365---132
रॉन्ग साइड वाहन चलाना---372---117
रेड लाइट क्रॉस करना----58----11
मोबाइल फोन का उपयोग---179---62