scriptUranium in water, increasing risk of cancer including kidney-liver | पीने के पानी में घुला यूरेनियम, किडनी-लीवर सहित कैंसर का भी बढ़ रहा खतरा | Patrika News

पीने के पानी में घुला यूरेनियम, किडनी-लीवर सहित कैंसर का भी बढ़ रहा खतरा

locationभोपालPublished: Feb 11, 2023 05:06:55 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

प्रदेश के 10 से अधिक जिलों के पानी में रेडियोएक्टिव प्रदूषण फैल गया है, जिसके कारण किडनी-लीवर से संबंधित बीमारियों का खतरा है.

 

पीने के पानी में घुला यूरेनियम, किडनी-लीवर सहित कैंसर का भी बढ़ रहा खतरा
पीने के पानी में घुला यूरेनियम, किडनी-लीवर सहित कैंसर का भी बढ़ रहा खतरा

भोपाल. प्रदेश के 10 से अधिक जिलों के पानी में रेडियोएक्टिव प्रदूषण फैल गया है, जिसके कारण किडनी-लीवर से संबंधित बीमारियों का खतरा तो है ही सही, साथ ही कैंसर का खतरा भी मंडरा रहा है, मानक स्तर से अधिक यूरेनियम पानी में होने के कारण ये स्वास्थ के लिए काफी नुकसानदायक है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.