राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से नगरीय निकाय चुनावों की तारीखों की घोषणा की है, उन्होंने बताया कि प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण में 133 और दूसरे चरण में 214 निकायों में मतदान होंगे। मतदान के लिए 87 हजार 937 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं मतदान ईवीएम मशीन के माध्यम से होंगे।
-प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा मेयर का चुनाव।
-321 मेंं 318 सीटों पर नगरीय निकायों का चुनाव होगा।
-नगर पालिका-परिषद में पार्षद चुनेंगे अध्यक्ष।
-दो चरणों में होगा नगरीय चुनाव।
-पहले चरण में 133 नगरीय निकाय में चुनाव।
-दूसरे चरण में 214 नगरीय निकाय में चुनाव।
-19 हजार 977 मतदान केंद्र रहेंगे।
-पहले चरण में 11 जिलों में मतदान होगा।
-दूसरे चरण 38 जिलों में मतदान होगा।
-ईवीएम से मतदान होगा।
-मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा।
-अलीराजपुर, मंडला और डिंडोरी में नहीं होंगे चुनाव।
-पहला चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा।
-दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा।
-भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में पहले चरण में चुनाव होगा।
--11 जून से 18 जून तक भरे जाएंगे नामांकन पत्र।
-18 जून नामांकन की अंतिम तारीख।
-22 जून नाम वापसी की तारीख।
-झूठा शपथ पत्र देने पर केस दर्ज होगा।
-सभा-रैलियों के लिए अनुमति लेना जरूरी ।
-नोटा का भी विकल्प रहेगा।
-17 जुलाई को पहले चरण का परिणाम घोषित।
-18 जुलाई को दूसरे चरण का परिणाम घोषित।