scripturea caustic soda found in mawa | जानलेवा है ये मिलावट, मावा की 13 डलियों की जांच में मिला यूरिया, कास्टिक सोडा | Patrika News

जानलेवा है ये मिलावट, मावा की 13 डलियों की जांच में मिला यूरिया, कास्टिक सोडा

locationभोपालPublished: Oct 09, 2022 01:50:16 pm

Submitted by:

deepak deewan

ग्वालियर से आई अमानक सामग्री क्राइम ब्रांच ने पकड़ी, मावा के 13 डलियों की जांच में मिला यूरिया- कास्टिक सोडा, क्राइम ब्रांच की टीम ने जब्त किया मावा।

fresh_mawa.png
क्राइम ब्रांच ने पकड़ी
भोपाल. त्योहार पास आते ही मावा की डिमांड बढ़ गई है और इसी के साथ मावा में मिलावट भी बढ़ती जा रही है. मिलावट भी ऐसी कि जो किसी की जान ले सकती है. मावा में यूरिया और कास्टिक सोडा मिलाया जा रहा है. ऐसा मावा पकड़ा भी गया है.
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.