जानलेवा है ये मिलावट, मावा की 13 डलियों की जांच में मिला यूरिया, कास्टिक सोडा
भोपालPublished: Oct 09, 2022 01:50:16 pm
ग्वालियर से आई अमानक सामग्री क्राइम ब्रांच ने पकड़ी, मावा के 13 डलियों की जांच में मिला यूरिया- कास्टिक सोडा, क्राइम ब्रांच की टीम ने जब्त किया मावा।


क्राइम ब्रांच ने पकड़ी
भोपाल. त्योहार पास आते ही मावा की डिमांड बढ़ गई है और इसी के साथ मावा में मिलावट भी बढ़ती जा रही है. मिलावट भी ऐसी कि जो किसी की जान ले सकती है. मावा में यूरिया और कास्टिक सोडा मिलाया जा रहा है. ऐसा मावा पकड़ा भी गया है.