scriptUsing more mobile can cause dry eye | ज्यादा मोबाइल चलाने वाले सावधान ! आपकी आंख हो सकती है 'ड्राई आई' का शिकार | Patrika News

ज्यादा मोबाइल चलाने वाले सावधान ! आपकी आंख हो सकती है 'ड्राई आई' का शिकार

locationभोपालPublished: Feb 05, 2023 05:58:56 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

- हमीदिया अस्पताल की ओपीडी में हर दिन ऐसे 10 से 12 मरीज पहुंच रहे

2019_9image_17_32_117990610dc792e05-e31f-4a33-dd04.jpg
dry eye

भोपाल। लंबे समय तक मोबाइल देखने के कारण बढ़े स्क्रीन टाइम की वजह से ड्राय आइ के मरीज दोगुने हो गए हैं। हमीदिया अस्पताल की ओपीडी में हर दिन ऐसे 10 से 12 मरीज पहुंच रहे हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक पहले 45 पार उम्र के लोगों को ये समस्या होती थी लेकिन मोबाइल-कंप्यूटर के कारण अब 18 की उम्र से ही इससे जूझ रहे हैं। साथ ही आमतौर पर पेरीमेनिपॉज की अवस्था में पहुंची महिलाएं और डायबिटिक लोग ही इसका शिकार होते थे। लेकिन अब अचानक बढ़े डिजिटलाइजेशन के कारण यंग स्टूडेंट्स इसमें शामिल हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.