शहरी क्षेत्रों में 80 फीसदी आबादी को वैक्सिनेशन में कवर कर लिया गया है, लेकिन सैकड़ों ग्रामीण आबादी अभी भी संपूर्ण वैक्सिनेशन से दूर है। सरकार का लक्ष्य भी तीन माह के अंदर सौ फीसदी आबादी को वैक्सनेशन कर उन्हें प्रिकाशन डोज की तरफ प्रेरित करना है। बताया जाता है कि जनवरी में शहरी क्षेत्रों में दो करोड़ 48 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 25 जनवरी में 8 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।
वैक्सिनेशन गति बढ़ाने पंचायतों को बनाया जोनल
वैक्सिनेशन की गति और तेज करने और ग्रामीण क्षेत्रों में सौ फीसदी वैक्सिनेशन करने के लिए पंचायतों को जोनल बनाया है। पंचायतें ग्रामीण और स्वास्थ्य विभाग के वैक्सिनेशन टीम के साथ सेतु का काम करेंगी। मेला, बाजार, धार्मिक स्थलों और अन्य सामूहिक जगह पर कैंप लगाकर लोगों को पहला और दूसरा डोज लगवाने का प्रयास करेंगे। जो लोग वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं उनसे इसके पीछे की वजह भी जानने की कोशिश करेंगे।
10 करोड़ 88 लाख लोगों को लगी वैक्सीन
पिछले एक साल 11 दिनों के अंदर प्रदेश में 10 लाख 88 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इस महीने आयोजित वैक्सिनेशन महाअभियान में एक दिन में अधिकतम 40 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इसमें सबसे ज्यादा वैक्सिनेशन 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच के आयु वर्ग के लोगों को लगाई गई है। वहीं प्रिकाशन डोज की भी गति धीरे-धीरे तेज हो रही है।
फक्ट फाइल
कुल वैक्सिनेशन -108888345
पहला डोज -57128016
दूसरा डोज -51183133
प्रिकाशन डोज -277196
वैक्सिनेशन की गति और तेज करने और ग्रामीण क्षेत्रों में सौ फीसदी वैक्सिनेशन करने के लिए पंचायतों को जोनल बनाया है। पंचायतें ग्रामीण और स्वास्थ्य विभाग के वैक्सिनेशन टीम के साथ सेतु का काम करेंगी। मेला, बाजार, धार्मिक स्थलों और अन्य सामूहिक जगह पर कैंप लगाकर लोगों को पहला और दूसरा डोज लगवाने का प्रयास करेंगे। जो लोग वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं उनसे इसके पीछे की वजह भी जानने की कोशिश करेंगे।
10 करोड़ 88 लाख लोगों को लगी वैक्सीन
पिछले एक साल 11 दिनों के अंदर प्रदेश में 10 लाख 88 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इस महीने आयोजित वैक्सिनेशन महाअभियान में एक दिन में अधिकतम 40 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इसमें सबसे ज्यादा वैक्सिनेशन 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच के आयु वर्ग के लोगों को लगाई गई है। वहीं प्रिकाशन डोज की भी गति धीरे-धीरे तेज हो रही है।
फक्ट फाइल
कुल वैक्सिनेशन -108888345
पहला डोज -57128016
दूसरा डोज -51183133
प्रिकाशन डोज -277196