scriptकोरोना- वन विहार प्रबंधन ने मांगे बंद करने के लिए दिशा-निर्देश | van vihar news | Patrika News

कोरोना- वन विहार प्रबंधन ने मांगे बंद करने के लिए दिशा-निर्देश

locationभोपालPublished: Mar 16, 2020 11:02:37 pm

Submitted by:

praveen malviya

– जागरुक नहीं हो रहे शहरवासी, रविवार को वन विहार पहुंचे तीन हजार 600 पर्यटक
– वन विहार प्रबंधन ने अपनाए एहतियाती उपाय, बंद करने के लिए विभाग से मांगे दिशा-निर्देश

कोरोना- वन विहार प्रबंधन ने मांगे बंद करने के लिए दिशा-निर्देश

bear in van vihar,bear in van vihar,bear in van vihar

भोपाल. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए एक ओर प्रशासन लगातार नए कदम उठा रहा है, वहीं शहर में स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान अभी खुला हुआ है। एक ओर वन विहार खुला है तो आम नागरिक भी बिना किसी सतर्कता के बड़ी संख्या में पार्क पहुंच रहे हैं। रविवार को तीन हजार 600 लोग वन विहार पहुंचे। वन विहार प्रबंधन ने कर्मचारियों को संक्रमण से एहतियाती कदम उठाए हैं वहीं वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा-निर्देश मांगे हैं।
वन विहार में दोनों गेटों पर तैनात कर्मचारियों को मास्क दिए गए हैं, साथ ही हाथ में पहनने के लिए गलब्स भी दिए है। लेकिन आने वाले पर्यटकों की बड़ी संख्या और संक्रमण फैलने की आशंका के मद्देनजर आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबंधात्मक कदम उठाने को लेकर विभाग से निर्देश मांगे हैं।
‘ संक्रमण की आशंका से बचने के लिए दोनों गेट पर तैनात कर्मचारियों को मास्क उपलब्ध कराए गए हैं। पर्यटकों को भी एतियात बरतने के लिए सतर्क किया जा रहा है। वन विहार बंद करने को लेकर शासन से दिशा-निर्देश मांगे हैं।Ó
एके जैन, डिप्टी डायरेक्टर, वन विहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो