scriptवंदे भारत मिशन के तहत प्रदेश लौटे 150 से ज्यादा प्रवासी | vande mataram mission under Vande Bharat Mission | Patrika News

वंदे भारत मिशन के तहत प्रदेश लौटे 150 से ज्यादा प्रवासी

locationभोपालPublished: Jul 29, 2020 03:06:47 pm

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

विदेशों में फंसे मध्यप्रदेश प्रवासियों की मदद के लिए आगे आए एफओएमपी और एएफबीडी ग्रुप

वंदे भारत मिशन के तहत प्रदेश लौटे 150 से ज्यादा प्रवासी

वंदे भारत मिशन के तहत प्रदेश लौटे 150 से ज्यादा प्रवासी

भोपाल। कोरोना काल के दौरान ब्रिटैन मे फसें मध्यप्रदेश निवेसियों को फ्रेंड्स ऑफ़ मध्यप्रदेश यूके चैप्टर और एयरकनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट ग्रुप (एएफबीडी) द्वारा हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है । राजेश अग्रवाल डिप्टी मेयर लंदन, रोहित दीक्षित सस्थापक (एफओएमपी) और एयरकनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट ग्रुप के आबिद फारूकी के नेतृत्व और दिशा निर्देश से इस मुहीम की शुरुवात अप्रैल मे की गयी जिसका उद्देश्य ब्रिटैन मे फंसे तमाम ज़रूरतमंद भारतीयो को सुरक्षित मध्यप्रदेश पहुंचाने मे मदद की, जो इस महामारी के चलते अपने देश नही लौट पा रहे थे । एफओएमपी के रोहित दीक्षित ने बताया के अभी तक तक़रीबन 150 मध्यप्रदेश भारतीय प्रवासी ब्रिटैन से वापस स्वदेश आ चुके हैं।


उन्होंने बताया विगत अप्रैल माह से लगतार एफओएमपी द्वारा लॉकडाउन के दौरान ब्रिटैन मे फंसे मध्यप्रदेश के प्रवासी भारतीयों को वापस स्वदेश भेजने के हर संभव प्रयास किये गए है । गौरतलब है की मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एफओएमपी युके द्वारा चलायी इस मुहीम और प्रयासों सरहाना की जिसके चलते ब्रिटैन मे फंसे ज़रूरतमंद भारतीयो प्रवासी की मदद की जा रही है, और वो अपने परिवार सहित स्वदेश लौट रहे है।

 

आबिद फारूकी ने खास बातचीत मे बताया की मिशन वन्दे भारत के तहत अभी तक कुल 5,255 प्रवासी भारतीयों को वापस लाया गया है जिसमे ब्रिटैन, दुबई, अमेरिका, मलेशिया, पेरिस, दोहा, जेद्दाह आदि शामिल है। कोरोनावायरस से संक्रमण के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक की वजह से ब्रिटेन में फंसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन एयर इंडिया रेपटरिएशन फ्लाइट्स से स्वदेश लाया जा रहा है। उन्होंने बताया की मिशन वन्दे भारत के आलावा गो-एयर चार्टेड फ्लाइट्स से भारतीय वापस स्वदेश लौट रहे है जिनमे ज़्यदातार भारतीय प्रवासी ऐसे है जिनके वीज़ा अवधि समाप्त हो गई, जॉब्स चले गए या फिर अधिकतर एग्जिट केस है।

एफओएमपी यूके ग्रुप स्थित एनआरआई प्रवासियों का समूह है। इस समूह के प्रवासी भारतीय, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसकी शुरुआत 2016 में हुई थी जब मुख्य मंत्री शिवराज सिंह इंग्लैंड आए थे। राजेश अग्रवाल लंदन डिप्टी मेयर लंदन जो इंदौर के हैं। इस संस्था से मध्यप्रदेश के सरकार के आला मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी जुड़े है, जो अपने लंदन प्रवास पर एफओएमपी समूह सदस्यों के मुलाकात कर विभिन मुद्दों पर समयनुसार चर्चा करते रहते है ।

उड़ानों की सौगात मिल रही
एयरकनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट के आबिद फारूकी, उनकी टीम और रोहित दीक्षित एफओएमपी जो की भोपाल निवासी है, इंग्लैंड मे बसने के बाद भी विदेश मे रहकर भी लगातार मध्यप्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रहे है। एएफबीडी ने लगातार भोपाल की देश-विदेश के महत्वपूर्ण स्थानों की एयरकनेक्टिविटी की दिशा मे कार्यरत है जिसके चलते भोपाल शहर को उड़ानों की सौगात मिल रही है।

हालही मे कमिश्नर कार्यालय और एयरपोर्ट पर ग्रुप द्वारा हैंड सैनिटाइजर्स मशीन मुहैया कराई गयी । इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान ‘कोई भूखा नही सोएगा’ की मुहीम 60 दिनों के लगातार मुहीम के दौरान एएफबीडी सदस्यों द्वारा ज़रूरतमंदो को खाना, राहत सामग्री, मास्क और हैंड सैनिटाइजर्स आदि का वितरण भी किया गया।

 

cm news

कोरोना महामारी के चलते अंतरष्ट्रीय यात्री जो विदेशों से भारत लौट रहे है उनको आबिद फारूकी ने यात्रा सम्बंधित खास सुझाव दिए
• इंग्लैंड से आ रहे भारतीयो को उच्चायोग, लंदन के साथ पंजीकृत होना अनिवार्य है
• वन्दे भारत मिशन उड़ानों के लिए पूर्व प्रस्थान सूचना कार्ड रजिस्टर करना होगा
• अंतराष्ट्रीय फ्लाइट की रवानगी से 48 घंटे पहले ऑनलाइन वेब चेक-इन और प्री-डिक्लेरेशन फॉर्म अनिवार्य है
• कोविद यात्रा सम्बंधित डिक्लेरेशन फॉर्म और स्वास्थ की जानकारी देना अनिवार्य है
• अपने राज्य सम्बंधित अधिकारियो से अनुमोदन और एनोसी अवश्य ले
• यात्रा के दौरान आरोग्य सेतु, ई-पास, और मास्क अनिवार्य है
• यात्रा के दौरान पॉकेट हैंड सैनिटाइजर्स साथ रखे एवं लगातार हाथो को सैनिटाइजर्स करते रहे
• 14 दिनों का इंस्टीटूशनल और होम क्वारंटाइन अनिवार्य है
• सम्बंधित एयरलाइन्स से लगेज की जानकारी ज़रूर ले
• यात्रा के दौरान फ्लाइट मे परोसे गए खाने से बचे, घर का भोजन साथ रखे
• अपने गृह निवास पहुँच कर सीएम्एचो को अपने स्वास्थ की जानकारी दे
• किसी भी स्वास्थ्य समस्याओं के मामले में, तुरंत सीएमएचओ से संपर्क करे

ट्रेंडिंग वीडियो