
आइए जानते हैं....
1. पानी से संबंधित कोई तस्वीर इस दिशा में रखें
घर के गलियारे या बालकनी में पानी की कोई भी तस्वीर या शो-पीस लगाना शुभ माना जाता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसा करने से परिवार के सदस्यों और फैमिली बिजनेस को बढ़ाने वाला माना जाता है। इससे बुरी नजर से बचाया जा सकता है।
2. मिट्टी के बने बर्तन में पानी यहां रखें
वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर से दुर्भाग्य को हमेशा के लिये दूर करने के लिए घर में मिट्टी के बने बर्तन या सुराही में पानी भरकर रखना चाहिए। लेकिन मिट्टी का बर्तन रखते समय दिशा का ध्यान जरूर रखें, ये बर्तन हमेशा घर की उत्तर-पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए। इससे दुर्भाग्य खत्म होता है और कार्यों में सफलता मिलने लगेती है।
3. ये चीज किचन में ना रखें
घर में सबसे महत्वपूर्ण स्थान घर की रसोई होती है। वास्तु के अनुसार किचन में कभी कोई पानी से संबंधित शो-पीस नहीं लगाना चाहिये। किचन में पानी की जगह निश्चित होती है और वह जरुरी भी होती है। इसलिए वास्तु विदों के मुताबिक पानी का शो-पीस किचन में शुभ नहीं माना जाता है।
4. शो-पीस गार्डन की इस दिशा में लगायें
अगर घर में वाटरफॉल लगवाना चाहते हैं तो उसके लिये सबसे अच्छी जगह गार्डन एरिया होती है। वाटरफॉल लगाते समय एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि वाटरफॉल की दिशा ऐसी हो कि पानी का प्रवाह आपके घर की दिशा में हो और बाहर की तरफ कभी पानी का बहाव नहीं होना चाहिए।
5. इस दिशा में लगा फाउंटेन लाता है गुडलक
वास्तु शास्त्र के अनुसार फाउंटेन को घर में रखना बहुत ही शुभ होता है। लेकिन फाउंटेन की दिशा सही हो, तो ही उसका लाभ मिलता है। घर में फाउंटेन उत्तर या दक्षिण-पूर्व दिशा में ही होना चाहिए। इस दिशा में फाउंटेन रखने पर तरक्की और गुडलक लाता है।
