कहते हैं कि घर में किसी भी चीज को रखने से पहले उसकी सही दिशा और जगह का मालूम होना जरूरी है। उस अमूक चीजा का फायदा तभी होता है। अक्सर घरों में हम सभी ने विंड चाइम लगी हुई देखी है लेकिन हम में से बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इसे लगाने की सही दिशा कौन सी होती है। अकसर लोग घर में जगह को देखते हुए ही विंड चाइम लगा लेते हैं, जिससे उसका सही लाभ नहीं मिल पाता। आइए आपको बताते हैं कि वास्तु के अनुसार कैसे विंड चाइम लगाने से आपकी और आपके घर की किस्मत बदल सकती है....

- वास्तुशास्त्र और फेंगशुई दोनों के हिसाब से पूर्व दिशा को पॉजिटिविटी की मूल दिशा माना जाता है। कहते हैं कि घर की पूर्व दिशा में घर के मुख्य द्वार या खिड़की पर विंड चाइम लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
- फेंगशुई के अनुसार करियर में तरक्की और सफलता के लिए उत्तर दिशा में विंड चाइम लगाने की सलाह दी जाती है। स्टूडेन्टस स्टडी रूम की उत्तर दिशा की खिड़की में विंड चाइम लगाएं.
- पश्चिम दिशा में विंड चाइम लगाने से बच्चों के जीवन में सौभाग्य का विकास होता है. साथ ही, परिवार के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।
- कहते हैं कि दक्षिण दिशा में लकड़ी की विंड चाइम लगानी चाहिए. दक्षिण और दक्षिण पूर्व दिशा में लगी विंड चाइम से धन लाभ होता है. वहीं, आय में वृद्धि होती है।
-वास्तु अनुसार विंड चाइम लगाने से घर में गुड लक आता है। साथ ही घर के सदस्यों की उन्नति भी होती है। ये उन्नति नौकरी में, बिजनेस में, पढ़ाई में या फिर किसी कला और खेल के क्षेत्र में हो सकती है।
-घर में विंड चाइम लगाने से आर्थिक गति बनी रहती है। मान्यता है कि विंड चाइम की हल्की और मधुर आवाज घर में पैसों की कमी को दूर करती है. इसे लगाने से इकोनॉमिकल ग्रोथ सही बनी रहती है।
-घर में आप विंड चाइम को कहीं भी लगा सकते हैं लेकिन वास्तु अनुसार इसे दरवाजे या खिड़की पर लगाना सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि वहां पर हवा के वेग से उसमें कंपन पैदा होता है और उससे मधुर ध्वनि निकलती है, जिससे चारों ओर घर में सकारात्मक ऊर्जा फैल जाती है।
-दक्षिण पश्चिम दिशा में विंड चाइम को लगाने से बचना चाहिए. ये परिवार में आपसी संबंधों और प्रेम-प्यार पर विपरीत असर डालता है।
- फेंगशुई के अनुसार घर के शौचालय और स्टोर रूम में भी विंड चाइम लगाने से बचना चाहिए. ऐसा करने से घर में विपरीत प्रभाव पड़ता है।
- अगर आपको अपने बेडरूम की खिड़की के पास विंड चाइम लगाना है तो 9 रॉड वाला ही लगाएं. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच प्यार और स्नेह बन रहता है. अगर आप बाजार से बिना गिनती के विंड चाइम लाकर कमरे में लगा लेते हैं तो यह रिश्तों में तालमेल को बिगाड़ भी सकता है।
-वास्तु शास्त्र के अनुसार धातु से बने विंड चाइम को हमेशा घर की पश्चिम और उत्तर की दिशा में टांगे और लकड़ी से बने विंड चाइम को पूर्व और दक्षिण की दिशा में लटकाएं।
- वास्तु के अनुसार, विंड चाइम को ऐसे लगाएं कि कोई भी इसके नीचे न बैठे और न ही इसके नीचे से गुजरे. अगर विंड चाइम लगाते समय इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो घर की आर्थिक तरक्की में बाधा आती है।
(Disclaimer- इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं। पत्रिका इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)