ये सोच रहे होंगे आखिर ये सब क्यों होता है कुछ ऐसे ही नहीं होता बल्कि आपके घर में मौजूद वास्तु दोष के कारण होता है। तो चलिए आज हम आप को बताते हैं कि आप अपने घर कि मौजूदा वस्तुओं को किस दिशा में रखे उससे आप को क्या फयदा मिलेगा? आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं ये उपाय?
- अगर आप को नौकरी नहीं मिल रही है। और आप को अपने ऊपर आत्मविश्वास नहीं रहता है। इसके लिए आप को प्रतिदिन प्रातः स्नान करके सूर्य देव को जल चढ़ाना होगा।
- अगर आप अपने शरीर को लेकर परेशान होते है तो आप अपने घर कि पूर्व या फिर उतर दिशा में एक तुलसी का पौधा लगाए। सनातन धर्म में तुलसी का पौधा सबसे पवित्र पूज्यनीय माना जाता है। तुलसी का पौधा घर में तो होना ही चाहिए जिससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा और उसी के साथ आपको बीमारियों से कोसों दूर रखेगा।
- अगर आपकी कि आर्थिक स्थिति ठीक है और आप अच्छा खासा कमा लेते है तभी भी आप आर्थिक तंगी से परेशान है और या फिर आप के घर कि तरक्की रुक सी गई है। तो फिर आप अपने घर की तिजोरी या फिर वो अलमारी जिसमें आप रूपये रखते हैं तो आप लोग उस अलमारी या तिजोरी को उतर की दिशा में इस हिसाब से रखे की वो अलमारी का गेट उत्तर की ही दिशा में खुले ऐसा करने से आप के घर पर धन के देवता कुबेर जी आप पर प्रसन्न हो जायेंगे और आप के घर की तरक्की में वृद्धि हो जाएगी।
- अगर आप को आप के घर में बार बार लड़ाई झगड़े का समाना करना पड़ता है या फिर आपके कारोबार में मंदी चल रही है, तो इसके लिए आप को अपने घर में या फिर अपने कार्यस्थल पर मिट्ठी के कलश मैं या फिर मिट्ठी कि सुराही में पानी को भर के रख दें इसको ज्यादा शुभ माना जाता है। ये करने से आप के घर में सुख शांति बनी रहती है।
- यदि आप चाहते हैं की हमेशा आप पर या फिर आपके पुरे परिवार पर लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे उसके लिए आप को रोज स्नान करने के बाद कनकधारा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए और हमेशा आपको साफ-सुथरे कपड़े पहनने चाहिए ऐसा करने से दरिद्रता कोसों दूर भागती है।
- आप अपने घर के प्रवेश द्वार के दायीं तरफ एक शमी का पौधा लगाए और रोज प्रतिदिन उस समी के पौधे पर जल चढ़ाकर पूजा करें। ये करने से आप के घर के वास्तु दोष समाप्त हो जायेगे और आप के घर की तरक्की होने लगेगी।