scriptकमलनाथ पर बीजेपी का करारा प्रहार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूछे तीखे सवाल ? | VD sharma statement on former chief minister kamalnath | Patrika News

कमलनाथ पर बीजेपी का करारा प्रहार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूछे तीखे सवाल ?

locationभोपालPublished: Oct 29, 2020 05:32:49 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

मध्यप्रदेश बीजेपी का पूर्व सीएम कमलनाथ पर बड़ा हमला, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जनता को बताएं कमलनाथ कौन है मिगलानी और कक्कड़..

kamal.png
भोपाल. मध्यप्रदेश में तीन नवंबर को होने वाले 28 सीटों के उपचुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है। राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक के बाद एक कमलनाथ से तीखे सवाल पूछे। वीडी शर्मा ने फाइलों का पिटारा खोलकर उनमें से उठे प्रश्नों को मीडिया के सामने रखते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने 15 महीनों के कार्यकाल का हिसाब प्रदेश की जनता को देना चाहिए क्योंकि उपचुनाव में कांग्रेस अनर्गल आरोप लगाकर जनता को मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रही है।
30ecddc7-4e20-4917-8417-f1331c69b337.jpg

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के तीखे सवाल ?
प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पूरी तरह से कमलनाथ पर हमलावर नजर आए। वीडी शर्मा ने एक के बाद एक कमलनाथ पर बड़े हमले किए। वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने पीपीई किट खरीदी को घोटाला किस आधार पर कहा, काढ़ा घोटाला किस आधार पर कहा जा रहा है और कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे इंतजाम को लेकर भी कांग्रेस लगातार घोटालों का जो आरोप लगा रही है उनका आधार क्या है इस बात का खुलासा कांग्रेस को प्रदेश की जनता के सामने करना चाहिए।

वीडी शर्मा के सवाल-

– कमलनाथ बताएं कि राजू मोंटाना और गोपाल रेड्डी से उनके क्या संबंध हैं ?
– प्रवीण कक्कड़ की थर्ड आई क्या है ?
– मिगलानी कौन हैं ? कक्कड़ कौन हैं ? कमलनाथ बताएं।
– आयकर छापे पड़े तो 281 करोड़ छापे में सामने आए फिर क्या हुआ जनता को जवाब दें ?
– अजय जैन कौन हैं बताओ, वे मप्र में क्या काट रहे हैं ?
– 450 करोड़ अग्रिम छिंदवाड़ा परियोजना के लिए किसे दिए गए ?
– जनसंपर्क के 131 करोड़ रुपए किसे दिए गए इसकी जांच हो रही है।
– दिग्विजय सिंह की पत्नी के चैनल को कितने पैसे दिए गए ?
– माध्यम से 40 करोड़ का भुगतान किसे किया गया ?
– ब्रिज क्राफ्ट कंपनी का मालिक किसका दोस्त है ? एमपीटी से 40 करोड़ दिए।
– बिरला से ब्रिज क्राफ्ट को 4 करोड़ का चंदा दबाव से दिलाया।
– कर्नाटक के आईटी एक्सलर्ट कौन है ?
– 600 करोड़ का मीटर घोटाला किसने किया ?
– गोरों को पैसा पहुंचा ही नहीं, जल्दी पहुंचाओ, जनता को बताएं गोरे कौन हैं सोनिया या राहुल ?
– कमलनाथ कहते हैं वो बेदाग हैं, 173 करोड़ के मालिक, राजनीती को धंधा कहते हैं ? तबादले उद्योग से क्या कमाया ?
– पत्नी को चुनाव क्यों लड़ाया था, आप पर हवाला कांड के आरोप क्यों लगवाए, बाद में पत्नी को इस्तीफा दिलाया।
– एमपीएफसी में जिस पर 600 करोड़ का आरोप उसे सरकारी गवाह बना सीएस बनाया।
– गोपाल रेड्डी को कैसे बनाया ?
– छिंदवाड़ा में 1600 करोड़ का मेडिकल कॉलेज बन रहा है, देश में 300 करोड़ में बनता है, छिंदवाड़ा में ऐसा क्या बन रहा है ?

ट्रेंडिंग वीडियो