scriptVehicles ban from Khandwa on Indore Ichhapur State Highway | सावन में बैन हुआ इंदौर हाईवे, डेढ़ महीने तक बंद रहेगी सबसे व्यस्त सड़क | Patrika News

सावन में बैन हुआ इंदौर हाईवे, डेढ़ महीने तक बंद रहेगी सबसे व्यस्त सड़क

locationभोपालPublished: Jul 03, 2023 12:28:11 pm

Submitted by:

deepak deewan

एमपी का एक प्रमुख हाईवे भारी वाहनों के लिए सावन में बैन कर दिया गया है। खंडवा से इंदौर आने जाने के लिए सबसे व्यस्त सड़क पर भारी वाहन बैन किए गए हैं।

indore_ichhapur_highway.png
प्रमुख हाईवे भारी वाहनों के लिए सावन में बैन
भोपाल. 4 जुलाई से सावन माह की शुरूआत हो रही है। सावन में शिवपूजा के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग जानेवालों की संख्या बढ़ जाती है और इसके साथ ही कांवड़ यात्रा भी निकलती है। शिवभक्तों और कांवड़ यात्रा में शामिल लोगों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए एमपी का एक प्रमुख हाईवे भारी वाहनों के लिए सावन में बैन कर दिया गया है। खंडवा से इंदौर आने जाने के लिए सबसे व्यस्त सड़क पर भारी वाहन बैन किए गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.