scriptस्मार्ट ट्रेक के पास खूबसूरत बने सेंट्रल वर्ज को तोड़कर हो रहे वाहन पार्क | Vehicles parked by breaking the central verge near the smart track | Patrika News

स्मार्ट ट्रेक के पास खूबसूरत बने सेंट्रल वर्ज को तोड़कर हो रहे वाहन पार्क

locationभोपालPublished: Jan 13, 2020 06:21:39 pm

सर्विस लेन, साइकिल ट्रेक के बीच सेंट्रल वर्ज में ठेकेदार के माली काम तो कर रहे है,लेकिन वर्ज तोड़कर वाहन पार्र्किंग पर नहीं दे रहे ध्यान।

स्मार्ट ट्रेक के पास खूबसूरत बने सेंट्रल वर्ज को तोड़कर हो रहे वाहन पार्क

स्मार्ट ट्रेक के पास खूबसूरत बने सेंट्रल वर्ज को तोड़कर हो रहे वाहन पार्क

भोपाल। बीआरटीएस डेडीकेट्स लेन हो या स्मार्ट साइकिल ट्रेक, सर्विस लेन हो या मुख्य सड़क होशंगाबाद रोड़ की एमपी नगर से मिसरोद तक की मुख्य सड़क को स्थानीय शासन निरंतर मेंटेन व विकसित करता रहा है। स्मार्ट साइकिल ट्रेक और सर्विस लेन के बीच बनाए सेंट्रल वर्ज के पार्क पर लाखों रूपए निगम ने खर्च ही नहीं किए है, बल्कि इसे मेंटेनेंस रखने का ठेका भी दिया हुआ है। ठेकेदार के माली पार्क की बाउंड्री तोड़ कर हो रहे वाहन पार्किंग को कंट्रोल नहीं कर रहे है, जिसके कारण कब्जा करने वालों को हौसले बुंलद होते जा रहे है। वाहन पार्किंग के अलावा सांच
ी पार्लर व जूते रिपेयर करने वालों की गुमठिया के साथ अन्य फुटकर सामान बेचने वाले भी इस पर जमते जा रहे है। जिससे कारण आठ लेन इस सड़क की सुंदरता बिगड़ती नजर आ रही है।
यहां रोजाना माली पेड़ों में पानी व कटाई, छटाई व साफ-सफाई तो करने आ रहे है,लेकिन जिन हिस्सों पर वाहन खड़े किए जा रहे है, लोग बैठक व्यवसायिक उपयोग कर रहे है। उनसे इन्हे कोई लेना-देना ही नहीं है।
-मिट्टी के ढेर व टूटे वर्ज को भी नहीं किया जा रहा मेंटेन
बागसेवनिया चौराहे, आशिमा मॉल के सामने, पारस हार्मिटेज, दानिश नगर, सुरेद्र विलास आदि स्थानों पर सेट्रल वर्ज के पत्थर ही नहीं निकले हुए है, बल्कि लोगों इस विकसित पार्क की जगह पर सामान रखकर व्यवसाय भी कर रहे है। कई स्थानो पर मिट्टी के ढेर पड़े होने से यहां तरफ के पार्क का हिस्सा विकसित व मेंटेन नहीं हो रहा है। माली डालने वाले माली भी उसे दुरुस्त नहीं कर रहे है।
इनका कहना
-सड़क के बीच के हिस्से को पार्क की तरह विकसित ही नहीं किया गया है बल्कि उसके मेंटेनेंस का ठेका भी दे रखा है। वहां ठेकेदार के कर्मचारी पानी, साफ-सफाई आदि का ध्यान रखते है। अगर वहां लोग वर्ज तोडकर पार्किंग व कब्जा कर दुकाने लगा रहे है तो मैं उसे तत्काल दिखवा लेता हूं।
-मनोज मौर्य, डिप्टी कमिश्रर व प्रभारी उद्यानिकी शाखा, ननि
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो