scriptVIDEO STORY: एमपी में अचानक से चढ़ा सियासी पारा, देखिये बयानबाजी के पीछे क्या ? | VIDEO STORY: Political mercury suddenly rises in MP, see what is behin | Patrika News

VIDEO STORY: एमपी में अचानक से चढ़ा सियासी पारा, देखिये बयानबाजी के पीछे क्या ?

locationभोपालPublished: May 28, 2020 04:46:24 pm

Submitted by:

Hitendra Sharma

VIDEO STORY: एमपी में अचानक चढ़ा सियासी पारा, देखिये बयानबाजी के पीछे क्या ?

भोपाल: मध्य प्रदेश में लापता पोस्टर सियासत के बाद अब नेता अपने क्षेत्र में लौटने लगे हैं। मध्य प्रदेश में जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं, एसे में बीजेपी कमलनाथ को उलझाए रखना चाहती है और कमलनाथ बीजेपी को। इसीलिये शिवराज सरकार के मंत्री और नेताओं के निशाने पर कमलनाथ हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ अपने सासंद बेटे के साथ जब छिंदवाड़ा पहुंचे तो आरोपों का जबाब देना भी लाजमी था। मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने शिवराज सरकार को एक के बाद एक कई मुद्दों पर घेरा और कहा कि अभी ये इंटरवल है, पिक्चर अभी बाकी है। एक तरफ सरकार छिंदवाड़ा विकास कार्यों की फाइल खोलने लगी है तो कमलनाथ इसपर खुली चुनौती देते हुए कहते हैं कि सब कुछ नियम कायदे में हुआ है। इससे पहले शिवराज मंत्री समूह की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि छिंदवाड़ा के विकास कार्यों की फाइलें खुलेंगी। मंत्री कमल पटेल ने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस की सरकार में 100 में से 75 फीसदी बजट सिर्फ छिंदवाड़ा में खर्च किया है। दोनों पार्टियों के तेवर देखकर लगता है कि आने वालों दिनों में बयानबाजी को ये दौर और बढ़ेगा। दरअसल मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम ही सरकार के भविष्य को तय करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो