scriptvikas yatraye | नवाचार की पटरी पर विकास यात्रा, 47 हजार गांव नापे, कही विकास-दीवार, तो कही मोबाइल लायब्रेरी | Patrika News

नवाचार की पटरी पर विकास यात्रा, 47 हजार गांव नापे, कही विकास-दीवार, तो कही मोबाइल लायब्रेरी

locationभोपालPublished: Feb 09, 2023 11:17:15 pm

------------------
- सरकार इकठ्ठा कर रही नवाचार की रिपोर्ट, हर दिन विकास यात्रा में सामने आ रहे नवाचार
-------------------

Vikas Yatra, Ravidas Chauraha, MLA, Mayor, Katni News
,Vikas Yatra, Ravidas Chauraha, MLA, Mayor, Katni News,
[email protected]भोपाल। प्रदेश में विकास अब नवाचार की पटरी पर चलने लगा हैं। सरकार सभी 230 विधानसभा सीटों पर विकास यात्रा निकाल रही है, जिसके तहत हर दिन गावों में नवाचार सामने आने लगा है। कही पर विकास की दीवार दिखती है, तो कही पर मोबाइल लायब्रेरी गांव में बच्चों को पढ़ाती नजर आती है। कही डिजिटल दीवार है, तो कही कुल्हाही त्यागों की अलग जगाते अभियान हैं। इन नवाचार को देखकर अब सरकार ने भी इनकी रिपोर्ट तैयार करना तय किया है।
-----------------------
यंू जाने प्रमुख नवाचार-
विकास की दीवार- गुना में विकास की दीवार नजर आती है। यहां प्रत्येक पंचायत में विकास की दीवार का उद्घाटन किया गया। इस विकास की दीवार पर पंचायत में किए गए विकास कार्य दर्ज हैं।
---
मोबाइल लायब्रेरी- यह प्रयोग अशोकनगर में हुआ है। यहां पर बस में लायब्रेरी चलाई गई। इस मोबाइल लायब्रेरी को लायब्रेरी साइंस बस की तर्ज पर चलाया गया।
---
कुल्हाड़ी त्यागों अभियान- यह श्योपुर में चल रहा है। यहां गांवों में चीता और जंगल दोनों की सुरक्षा के लिए कुल्हाड़ी त्यागों की अलख है। वन काटने से बचाने का मकसद अहम है।
---
ये भी अहम-
- इंदौर में प्रत्येक ग्राम पंचायत में ई-बुक का निर्माण। इसमें पंचायत के सभी विकास कार्य दर्ज किए।
- दतिया में पानी बचाने पर शपथ लेकर काम। हर यात्रा में नल जल योजना पर शपथ।
- नीमच में नशामुक्ति पर फोकस। हर जगह नशामुक्ति पर नुक्कड़ नाटक। वृद्धजन का सम्मान।
- मंडला में 5 साल के कामकाज ग्राम पंचायत स्तर पर दर्ज। विकास उपवन तैयार किए गए।
- सीहोर में सुरक्षित सीहोर अभियान। झाबुआ में कुपोषित बच्चों को पोषण कार्ड देना।
- शहडोल में दगना कुप्रथा के विरूद्ध अभियान। मुरैना में जागरूकता अभियान।
- उज्जैन में नवीन मतदाताओं, वृद्ध मतदाताओं और सैनिकों व परिवारों का सम्मान।
- हरदा में जल संरक्षण के लिए जल कलश पूजन से विकास यात्रा। पानी पर फोकस।
------------------
09 फरवरी तक विकास यात्रा का रिपोर्ट कार्ड-
- 217 विकास यात्रा अब तक निकली
- 47775 गांवों को विकास यात्रा ने कवर किया
- 6192 लोकार्पण अब तक विकास यात्रा में हुए
- 617.12 करोड़ के लोकार्पण अब तक किए
- 4269 भूमिपूजन अब तक विकास यात्रा में
- 710.04 करोड़ रुपए के भूमि पूजन अब तक हुए
- 87646 आवेदन अब तक विकास यात्रा में मिले
- 69898 आवेदन अब तक मंजूर कर दिए गए
---------------------
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.