भोपालPublished: Oct 14, 2023 01:59:56 pm
Manish Gite
vindhya leader siddharth raj tiwari- कांग्रेस छोडऩे की अटकलों के बीच श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ से पत्रिका की खास बातचीत
मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ राज तिवारी की भाजपा या आम आदमी पार्टी में जाने की चर्चा है। वजह बताई जा रही है पार्टी की ओर से सिद्धार्थ को त्योंथर से गुढ़ विधानसभा शिफ्ट करना। यह सिद्धार्थ को मंजूर नहीं। ऐसे में पत्रिका ने तमाम अटकलों को लेकर सिद्धार्थ से टेलीफोनिक बातचीत की।