scriptViral attack weather spoiled the mood in MP | MP में वायरल अटैक : अचानक गिरा तापमान, सामान्य वायरल को एच3एन2 मान रहे लोग | Patrika News

MP में वायरल अटैक : अचानक गिरा तापमान, सामान्य वायरल को एच3एन2 मान रहे लोग

locationभोपालPublished: Mar 19, 2023 09:05:25 pm

- प्रदेश में वायरल अटैक मौसम ने बिगाड़ा मिजाज

virus_h3n2.png

भोपाल। बदलते मौसम के बीच प्रदेश में लोग वायरल से पीडि़त हैं। सर्दी-जुकाम के साथ बुखार के मामले बढ़ रहे हैं। इससे कई जगह डर का माहौल है। अस्पतालों में भीड़ लग रही है। एक माह के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि राज्य के कई शहरों में मरीजों की संख्या डेढ़ गुनी तक हो गई है। इधर, राजधानी भोपाल में वायरस एच3एन2 का एक मरीज मिल चुका है। राहत की बात यह है कि वह पूरी तरह स्वस्थ है। हालांकि उसकी निगरानी की जा रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.