script

चुनाव2019: सबसे ज्यादा 74.32% मतदान राजगढ़ में और सबसे कम 54.49% भिंड में

locationभोपालPublished: May 14, 2019 07:35:58 am

Submitted by:

Ashok gautam

8 लोकसभा सीटों पर 65.24 पर पहुंचा मतदान प्रतिशत,पुरूषों का मत प्रतिशत 69.05 तथा महिलाओं का प्रतिशत 60.91

Democracy Festival on outskirts, message of voting to public

Democracy Festival on outskirts, message of voting to public

भोपाल। तीसरे चरण की 8 लोकसभा सीटों में मतदान का प्रतिशत बढ़कर 65.24 हो गया है, जिसमें पुरूषों का मत प्रतिशत 69.05 तथा महिलाओं का प्रतिशत 60.91 है।

यहां रविवार को वोट डाले गए थे। सर्विस और इलेक्ट्रोनिक वोटिंग की गणना मतगणना के दौरान होने पर वोट प्रतिशत बढऩे की संभावना है। राजगढ़ लोकसभा में सबसे ज्यादा 74.३२ प्रतिशत मतदान और सबसे कम 54.४९ भिंड लोकसभा में हुआ।
सभी लोकसभा क्षेत्रों से ईवीएम सोमवार सुबह आठ बजे तक जिले स्तर पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा कर दी गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूम के मुख्य द्वारा पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हंै और वहां सशस्त्र पुलिस बल भी तैनात किया गया है। मतदान के बाद ईवीएम देरी से पहुंचने, गड़बड़ी, बैट्री नहीं निकलने जैसी अन्य शिकायतें आयोग के पास नहीं आई हैं।
पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इन लोकसभा क्षेत्रों में इस बार साढ़े 8 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है, पिछले लोकसभा चुनाव में 56.81 प्रतिशत मतदान हुआ था।

राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सारंगपुर विधानसभा में 78.97 और राजगढ़ विधानसभा में 76.61 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह सबसे ज्यादा है। वहीं सबसे कम मतदान भिंड लोकसभा की ३ सीटों पर हुआ, यहां अटेर विधानसभा क्षेत्र में 49.3४ और भिंड विधानसभा में ४9.४९ प्रतिशत वोटिंग हुई है। इन आठ लोकसभा क्षेत्रों की 19 विधानसभा सीटों पर मतदान का प्रतिशत 70 फीसदी से अधिक रहा है।
——————-
बढ़ता-घटता रहा मतदान का प्रतिशत

मतदान के दूसरे दिन शाम 6 बजे तक ‘वोटर टर्न आउट Ó मोबाइल एप पर मतदान का प्रतिशत बढ़ता -घटता रहा। रविवार रात सवा बजे कुल मतदान 65.26 प्रतिशत था, लेकिन सोमवार दोपहर 12 बजे यह घटकर 65.20 प्रतिशत हो गया।
इसके एक घंटे बाद यह घटकर ६५.१८ हो गया। लेकिन इसके बाद प्रतिशत 65.5० तक बढ़ा, फिर धीरे-धीरे घटता गया। जबकि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान रात आठ बजे तक पूर्ण हो गया था। इसके बाद भी मतदान समाप्त होने के 16 घंटे बाद भी पूरी तरह से मतदान के सही आंकड़े आयोग के पास नहीं पहुंच पाए। जबकि आयोग का दावा था कि वोटर टर्न आउट एेप पर मतदाताओं को हर दो घंटे के वोटिंग रुझान मिलते रहेंगे।
मध्यप्रदेश – 65.२४ प्रतिशत-
– मुरैना -6१.९७ प्रतिशत

– भिंड – 54.४९ प्रतिशत
– ग्वालियर -59.७८ प्रतिशत

– गुना – ७०.०२ प्रतिशत-
– सागर – 65.४९ प्रतिशत

– विदिशा- 7१.६२ प्रतिशत
– भोपाल – 65.6५ प्रतिशत
– राजगढ- 74.३२ प्रतिशत

ट्रेंडिंग वीडियो