बीच रास्ते में खड़ी हुईं
दरअसल, डिंडोरी जिले की जनपद पंचायत मुख्यालय मेहंदवानी में रविवार को कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए जा रहे मोदी सरकार में मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) एवं शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) के काफिले को गांव की महिलाओं ने रोक लिया। समस्या पेयजल को लेकर थी। कई महिलाएं खाली बर्तन लेकर काफिले के रास्ते में खड़ी हो गईं। कुछ महिलाएं खाली बर्तन बजाने लगीं। नक्सल प्रभावित जिले में इस तरह की हलचल देख सुरक्षाकर्मी चिंतित हो गए। इस बीच बैगान टोला एवं थाना मोहल्ला की महिलाओं ने मंत्रियों को क्षेत्र में जलसंकट से अवगत कराया। इस पर मंत्रियों ने कहा कि आप कार्यक्रम में आइए हम जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना की आधारशिला रखने आए हैं। मेहंदवानी को बहुत जल्द जलसंकट से निजात दिलाई जाएगी।
...और यह है दावा
प्रदेश में जल जीवन मिशन के कार्य जून 2020 में शुरू हुए थे। तब से लगभग 49 लाख ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित करने का दावा किया गया है। बुरहानपुर जिले की सभी ग्रामीण आबादी को घर पर ही नल कनेक्शन से जल मिल रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम द्वारा प्रदेश के चार हजार 258 ग्रामों के शत-प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाया जा चुका है।
39.82 प्रतिशत है उपलब्धता
जल जीवन मिशन में ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 69 हजार 842 स्कूलों और 40 हजार 626 आंगनबाड़ी केंद्रों में भी जल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। मिशन में एक करोड़ 22 लाख परिवारों को नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाने के लक्ष्य में 39.82 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की जा चुकी है।