scriptआर्मी अधिकारी कर्नल ने भरवाया पेट्रोल, गाड़ी हुई बंद, चेक किया तो पेट्रोल की जगह निकला पानी | Water replaced in the car instead of petrol | Patrika News

आर्मी अधिकारी कर्नल ने भरवाया पेट्रोल, गाड़ी हुई बंद, चेक किया तो पेट्रोल की जगह निकला पानी

locationभोपालPublished: Sep 10, 2019 08:59:03 am

Submitted by:

Amit Mishra

दाता कॉलोनी स्थित एक पेट्रोल पंप से तीन दिन पहले आर्मी अधिकारी कर्नल जैन ने अपनी वैगनआर कार में पेट्रोल भरवाया था।

आर्मी अधिकारी कर्नल ने भरवाया पेट्रोल, गाड़ी हुई बंद, चेक किया तो पेट्रोल की जगह  निकला पानी

आर्मी अधिकारी कर्नल ने भरवाया पेट्रोल, गाड़ी हुई बंद, चेक किया तो पेट्रोल की जगह निकला पानी

भोपाल। दाता कॉलोनी स्थित एक पेट्रोल पंप से तीन दिन पहले आर्मी अधिकारी कर्नल karnal जैन ने अपनी वैगनआर कार car में पेट्रोल petrol भरवाया था। बाद में गाड़ी में समस्या खड़ी हो गई। जब वे गाड़ी की समस्या को लेकर पेट्रोल पंप petrol pump पर पहुंचे तो यहां उनकी गाड़ी चेक की गई। चेक करने पर पता चला कि गाड़ी में पानी Water है। इस पर पेट्रोल पंप संचालक सुनील सूद ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 10 फीसदी इथेनॉल मिक्स वाला पेट्रोल सभी जगह विक्रय किया जा रहा है। जब इथेनॉल पानी के संपर्क में आता है तो पेट्रोल पानी में तब्दील हो जाता है। यह समस्या कर्नल जैन की गाड़ी में आई थी।

 

गाड़ी वर्कशॉप पर भेजी
पेट्रोल पंप संचालक सुनील सूद का कहना है कि गाड़ी के पेट्रोल टैंक में पानी की कूछ बूंदे रही होगी, जिसके कारण पेट्रोल पानी बन गया। इससे गाड़ी में समस्या आई है। गाड़ी की समस्या और आर्मी जैसे प्रतिष्ठित पेशे में होने के कारण मैंने उनकी गाड़ी वर्कशॉप पर भेजी है, ताकि समस्या हल की जा सके।

मैनेजर ओर कर्मचारी गायब हो गए

इधर, खाद्य एवं नापतौल विभाग के अमले को देर रात तक इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। कर्नल जैन के साथ आर्मी के अन्य जवानों ने पेट्रोल पंप की घेराबंदी की तो मौके से मैनेजर ओर कर्मचारी गायब हो गए। बताया जा रहा है कि आर्मी के जवानों से डरकर कर्मचारी भाग निकले थे, वहीं सुनील सूद का कहना है कि पानी और इथेनॉल कि क्रिया होने के कारण कभी-कभी यह समस्या होती है।

 

मीडिया के माध्यम से ही मिली जानकारी
कर्नल जैन की गाड़ी सुधरवाई जा रही है। पत्रिका ने जिला आपूर्ति अधिकारी ज्योति शाह से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से ही मिली है। मैंने इसके लिए मौके पर टीम रवाना की है। लेकिन खबर लिखे जाने तक खाद्य निरीक्षक संतोष उइके ने बताया कि वे अभी मौके पर नहीं पहुंचे है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो