गौरतलब है कि नर्मदा लाइन सुधार की वजह से 19 जून व 20 जून को शहर के 30 फीसदी क्षेत्रों में दो दिन तक लगातार जलापूर्ति बंद रही थी। इसे मंगलवार के बाद से बहाल कर दिया जाना था। वहीं अब एक बार फिर अब आधे शहर में पानी की दो दिनी आपूर्ति बंद रखी जाएगी। कोलार ग्रेविटी मेन व फीडर मेन लाइन में लीकेज सुधार का कार्य 22 जून सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक किया जाएगा।
दरअसल नर्मदा पाइन का लीकेज सुधारने का काम रविवार शाम से बावड़िया ब्रिज के पास से शुरू हो गया। नर्मदा पाइप लाइन में लीकेज सुधार पर निगम अधिकारियों द्वारा पहले ही कह दिया गया था कि ये कार्य सोमवार रात 11 बजे तक चलेगा, इससे सोमवार के बाद मंगलवार को भी शहर में नर्मदा से जलापूर्ति नहीं होगी। जिसके कारण करीब पांच लाख लोगों को दो दिन तक जलसंकट का सामना करना होगा।
ऐसे में आज यानि मंगलवार को करीब 24 से ज्यादा कालोनियों में पानी सप्लाय नहीं हुआ। वहीं अब आधे शहर में पानी की आपूर्ति 22 जून- 23 जून को भी बाधित रहने की बात सामने आने पर लोगों को एक बार फिर दो दिनों तक पानी के लिए परेशान रहना होगा। वहीं इस बार जो क्षेत्र इससे प्रभावित होंगे वे इस प्रकार हैं...
ये क्षेत्र प्रभावित रहेंगे
इस सुधार कार्य के चलते शहर के करीब 4 दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। जिनमें मुख्य रूप से - अरेरा कॉलोनी (ई-1 से ई-5), रेल्वे कॉलोनी हबीबगंज, 1100 क्वाट््र्स, ब्लॉक नंबर 89 शासकीय आवास, जनता क्वार्टर, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर, प्लेटीनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, जवाहर बाल उद्यान, बाणगंगा, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, वहीदिया टंकी, निशातपुरा, पिंजोमल टैंक, पुराना बस स्टैंड, बाल विहार, कॉजी कैम्प, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा शासकीय आवास, बघीरा अपार्टमेंट, साउथ टीटी नगर, 228 क्वाट््र्स, अम्बेड़कर नगर, सरस्वती नगर, 25वी बटालियन, गीतांजलि कॉम्पलेक्स, संजय कॉम्पलेक्स, शाहपुरा ए, बी, सी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई-7 एक्सटेंशन गौरागांव, बिशनखेडी, सेवनिया गौड़, नीलबड़, शाहपुरा छावनी, इस्लामपुरा, नदीम रोड, लखेरापुरा, चौकसे नगर, बाफ ना कॉलोनी, शांति नगर टंकी, चूना भट्टी, इब्राहिमपुरा टंकी, बुधवारा, शबरी नगर, राहुल नगर, पम्पापुर, ग्रीन पार्क कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रों शामिल हैं, जहां आंशिक जलप्रदाय व्यवस्था बाधित रहेगी।
इस सुधार कार्य के चलते शहर के करीब 4 दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। जिनमें मुख्य रूप से - अरेरा कॉलोनी (ई-1 से ई-5), रेल्वे कॉलोनी हबीबगंज, 1100 क्वाट््र्स, ब्लॉक नंबर 89 शासकीय आवास, जनता क्वार्टर, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर, प्लेटीनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, जवाहर बाल उद्यान, बाणगंगा, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, वहीदिया टंकी, निशातपुरा, पिंजोमल टैंक, पुराना बस स्टैंड, बाल विहार, कॉजी कैम्प, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा शासकीय आवास, बघीरा अपार्टमेंट, साउथ टीटी नगर, 228 क्वाट््र्स, अम्बेड़कर नगर, सरस्वती नगर, 25वी बटालियन, गीतांजलि कॉम्पलेक्स, संजय कॉम्पलेक्स, शाहपुरा ए, बी, सी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई-7 एक्सटेंशन गौरागांव, बिशनखेडी, सेवनिया गौड़, नीलबड़, शाहपुरा छावनी, इस्लामपुरा, नदीम रोड, लखेरापुरा, चौकसे नगर, बाफ ना कॉलोनी, शांति नगर टंकी, चूना भट्टी, इब्राहिमपुरा टंकी, बुधवारा, शबरी नगर, राहुल नगर, पम्पापुर, ग्रीन पार्क कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रों शामिल हैं, जहां आंशिक जलप्रदाय व्यवस्था बाधित रहेगी।
इससे पहले भी बंद रही थी जलापूर्ति:
इससे पहले भी 19 जून व 20 जून को नर्मदा लाइन सुधार की वजह से शहर के 30 फीसदी क्षेत्रों में दो दिन तक लगातार जलापूर्ति बंद रही थी। जिसके चलते लोगों को परेशान होना पड़ा था। बताया जाता है कि दरअसल आने वाले बरसात को लेकर विभाग की परेशानी बड़ी हुई है। क्योंकि बारिश में हल्का सा भी लीकेज भारी मुसीबत का कारण बन सकता है। जिसके कारण क्षेत्रों में बीमारियां भी फैल सकती हैं, इन्हीं सब को देखते हुए इनसे बचने के लिए विभाग की ओर से ये कदम उठाया जा रहा है।
इससे पहले भी 19 जून व 20 जून को नर्मदा लाइन सुधार की वजह से शहर के 30 फीसदी क्षेत्रों में दो दिन तक लगातार जलापूर्ति बंद रही थी। जिसके चलते लोगों को परेशान होना पड़ा था। बताया जाता है कि दरअसल आने वाले बरसात को लेकर विभाग की परेशानी बड़ी हुई है। क्योंकि बारिश में हल्का सा भी लीकेज भारी मुसीबत का कारण बन सकता है। जिसके कारण क्षेत्रों में बीमारियां भी फैल सकती हैं, इन्हीं सब को देखते हुए इनसे बचने के लिए विभाग की ओर से ये कदम उठाया जा रहा है।