एडमायर की नाट्य कार्यशाला आज से
भोपाल. एडमायर थिएटर की एक माह की ग्रीष्म कालीन नृत्य एवं नाट्य कार्यशाला का आयोजन 16 मई को मायाराम सुरजन स्मृति भवन में किया जाएगा। वर्कशॉप शाम 5 से 8 बजे तक होगी। इस कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा कलाकारों को प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यशाला संचालक डॉ. प्रदीप वर्मा ने बताया कि एडमायर थिएटर ग्रुप काफी समय से हर वर्ष ग्रीष्म कालीन कार्यशाला का आयोजन करता आ रहा है। इस दौरान एक प्रस्तुति परक नाटक भी तैयार किया जाएगा, जिसका लेखन एवं निर्देशन अश्विन सिंह रावत द्वारा किया जाएगा।