scriptहम फिर लौटेंगे और मजबूती से लौंटेंगे -कमलनाथ | We will return again and return strongly - Kamal Nath | Patrika News
भोपाल

हम फिर लौटेंगे और मजबूती से लौंटेंगे -कमलनाथ

 
आज मध्यप्रदेश की उम्मीदों और विश्वास की हार हुई है, लोभी और प्रलोभी जीत गए हैं

भोपालMar 20, 2020 / 08:46 pm

Arun Tiwari

हम फिर लौटेंगे और मजबूती से लौंटेंगे -कमलनाथ

हम फिर लौटेंगे और मजबूती से लौंटेंगे -कमलनाथ

– वचन-पत्र के करीब 400 वचनों को पूरा किया। 21 हजार अधूरी घोषणाओं वाली भाजपा को हमारा वचनों को पूरा करना रास नहीं आया।
– पिछड़े वर्ग के आरक्षण को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया, भाजपा को यह रास नहीं आया।
– हमने आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया। भाजपा को यह रास नहीं आया।
– हमने भोपाल और इंदौर में मेट्रो का कार्य प्रारंभ किया, भाजपा को यह रास नहीं आया।
– हमने प्रदेश में निरंतर निवेश लाने को लेकर कार्य किया। भाजपा को यह रास नहीं आया।
– हमने प्रदेश पर लगे महिला अपराधों में देश में शीर्ष राज्य के दाग को धोने का काम किया। जनता अगले पाँच वर्ष भी प्रदेश की बागडोर हमारे हाथों में सौपेगी इसलिए भाजपा ने यह साजिश रची।
– हमारे ऊपर किसी भी घोटाले या भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा।
————————————-
विधायकों से बोले कमलनाथ, हम फिर लौटेंगे :
कमलनाथ ने विधायकों से कहा कि निराश होने की आवश्यकता नहीं, मैंने कई जीतते हुओं को हारते हुए भी देखा है। गलत तरीके से प्राप्त जीत लम्बे समय तक नहीं टिक पाती है। मैंने तो वो दौर भी देखा है जब इंदिरा गांधी भी चुनाव हार गईं थीं, ऐसा लगता था कि कांग्रेस कभी दोबारा लौट कर नहीं आएगी, लेकिन हम वापस मजबूती से लौटे। मैं आज जरा भी निराश या विचलित नहीं हूँ। आज प्रलोभन देकर हमारी सरकार को गिराने का काम तो किया गया है लेकिन यह मिलावटी सरकार कैसे चल पाएगी, इसकी सच्चाई थोड़े दिन में ही सामने आएगी। मेरे पास प्रलोभन के इस खेल के सारे प्रमाण मौजूद हैं, वक्त आने पर जनता के सामने रखूँगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ हम फिर लौटेंगे और मजबूती से लौंटेंगे।

कमलनाथ ने किए ट्वीट :
– आज मध्यप्रदेश की उम्मीदों और विश्वास की हार हुई है, लोभी और प्रलोभी जीत गए हैं । मध्यप्रदेश के आत्म सम्मान को हराकर कोई नहीं जीत सकता।
मैं पूरी इच्छाशक्ति से मध्यप्रदेश के विकास के लिए काम करता रहूँगा।
– मै प्रदेश की जनता का धन्यवाद व आभार मानता हूँ, जिन्होंने इन 15 माह में मुझे पूर्ण सहयोग प्रदान किया। आपके प्रेम – स्नेह – सहयोग की बदौलत ही मेरी सरकार ने इन 15 माह में प्रदेश की तस्वीर बदलने का कार्य किया है। मै आपको विश्वास दिलाता हूँ कि हमेशा प्रदेश की जनता के सुख-दु:ख में खड़ा रहूँगा , आपके हित के लिये सदैव संघर्षरत रहूँगा। मुझे उम्मीद व विश्वास है कि आपका यही प्रेम – स्नेह – सहयोग मुझे आगे भी मिलता रहेगा।

Home / Bhopal / हम फिर लौटेंगे और मजबूती से लौंटेंगे -कमलनाथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो