script

बादलों और बूंदाबांदी से पांच दिन बाद 40 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा, मौसम में बना रहेगा उतार-चढ़ाव

locationभोपालPublished: Apr 09, 2019 01:04:58 am

Submitted by:

Ram kailash napit

-बादलों के कारण दिन के तापमान में आई कमी, राजस्थान से छत्तीसगढ़ तक बनी द्रोणिका से आ रही नमी

news

weather

भोपाल. एक सप्ताह से राजधानी के मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के चलते भोपालवासियों को तेज गर्मी से कुछ राहत मिली है। पांच दिन बाद राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे पहुंचा है। हालांकि आगे इस राहत की उम्मीद कम है। तापमान में फिर से धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही बूंदाबांदी के भी आसार बने हुए हैं।
अगले एक सप्ताह तक ऐसी स्थिति बनी रहने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक पीके शाह के अनुसार राजस्थान से छत्तीसगढ़ तक एक द्रोणिका बनी हुई है जो कि प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके चलते नमी का प्रवाह बना हुआ है। अधिकतम तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचते ही गर्म हवाओं के नमी के कारण बादलों के निर्माण होगा जो कि राजधानी सहित आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश कराएंगे। अगले एक सप्ताह तक ऐसी स्थिति बनी रहने की संभावना है। विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से नौ डिग्री अधिक था। रविवार की तुलना में इसमें 0.5 डिग्री की कमी दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक था।
पांच दिन का तापमान
07 अप्रैल–40.2
06 अप्रैल—40.5
05 अप्रैल–41.3
04 अप्रैल–41.0
03 अप्रैल–40.4

दिनभर के पारे की चाल
समय—————तापमान डिग्री सेल्सियस में
सुबह
05.30 बजे —22.4
08.30 बजे–28.6
दोपहर
11.30 बजे–35.0
02.30 बजे–38.8
शाम
05.30 बजे–38.2

ऐसे समझें तेज गर्मी से राहत
पांच दिन से पड़ रही गर्मी से सोमवार को मिली राहत को इस तरह समझ सकते हैं। सोमवार को दोपहर 02.30 तापमान 38.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि पिछले दिनों सुबह 11.30 से 12 बजे के बीच यह तापमान दर्ज किया जा रहा था। यानी दोपहर 2.30 बजे पडऩे वाली गर्मी सुबह 11.30 से 12 बजे पड़ रही थी जो शाम 05 से 07 बजे तक चलती थी।
रेलवे ने आधा दर्जन ट्रेनों में बढ़ाए स्लीपर कोच, अतिरक्त एसी कोच भी जोड़े
भोपाल. गर्मियों के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए आधा दर्जन ट्रेनों में जहां स्लीपर कोच की वृद्धि की है, वहीं एसी कोच भी जोड़े गए हैं। जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 01497/01498 पुणे-मंडुआडीह-पुणे एक्सप्रेस में अब 15 स्लीपर, तीन सामान्य श्रेणी, दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और दो एसएलआर कुल 22 कोच रहेंगे, जबकि इसके पहले इस ट्रेन में 12 स्लीपर, तीन सामान्य श्रेणी और दो एसएलआर कुल 17 कोच रहते थे। ऐसे ही ट्रेन संख्या 01475/01476 पुणे-गोरखपुर पुणे में 15 स्लीपर श्रेणी, तीन सामान्य श्रेणी, दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी व दो एसएलआर कुल 22 कोच रहेंगे। गाड़ी01025/02046 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुआडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस में 15 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और दो एलडब्ल्यूआरआरएम कोच रहेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो