मध्यप्रदेश में ठंडक हुई कम, अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से अधिक, तीन से चार दिन बाद छाएंगे हल्के बादल
भोपालPublished: Nov 20, 2023 11:41:03 pm
अगले तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज, न्यूनतम तापमान में हो सकती है मामूली गिरावट- अच्छी सर्दी के आसार इस माह के आखिरी सप्ताह में


प्रदेश में पिछले तीन चार दिनों से सर्दी का असर कुछ कम हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन दिनों तापमान बढ़े हुए थे, इसके गुजरने के बाद सोमवार से हवा का रूख परिवर्तित तो हुआ हे, लेकिन पूरी तरह से सर्द हवा नहीं आ रही है। ऐसे में अगले एक दो दिन तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है, लेकिन 23 नवम्बर के आसपास एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके कारण प्रदेश में हल्के बादल, बौछारों की िस्थति बन सकती है। इसलिए दो तीन दिन तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं होगी। ऐसे में 26 नवम्बर के बाद ही तापमान में तेज गिरावट का दौर शुरू हो सकता है।
पिछले तीन चार दिनों से प्रदेश भर में ही तापमान में बढ़ोतरी हुई है। इस समय भी अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से अधिक चल रहे हैं, इसके कारण रात में सर्दी का असर थोड़ा कम हुआ है। सोमवार को भी पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि दतिया में 13 डिग्री रहा। दूसरी ओर सोमवार को अधिकतम तापमान में कुछ स्थानों पर गिरावट हुई है। मौसम विज्ञानी एसएन साहू ने बताया कि अगले तीन चार दिन बहुत ज्यादा परिवर्तन के आसार नहीं है। 23 को आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्के बादल आने की संभावना है, ऐसे में न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। विक्षोभ के गुजरने के बाद ही तापमान में गिरावट आएगी।