scriptweather madhya pradesh Heat Wave Alert For Next week | Weather News: कई सिस्टम एक्टिव, भट्टे की तरह तपेंगे 19 जिले, 43 डिग्री पहुंचेगा तापमान | Patrika News

Weather News: कई सिस्टम एक्टिव, भट्टे की तरह तपेंगे 19 जिले, 43 डिग्री पहुंचेगा तापमान

locationभोपालPublished: May 12, 2023 11:52:18 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

-अब चढ़ रहा पारा, तेवर दिखाएगी गर्मी और झुलसाएंगे लू के थपेड़े
-अगले 3 दिन में बढ़ेगा तापमान

capture.png
Weather News

भोपाल। पश्चिमी विक्षोभों के कारण बैसाख माह में ढीले पड़े गर्मी के तेवर अब अपना असर दिखाने लगे हैं। मध्यप्रदेश में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। आने वाले तीन दिनों में तीखी धूप के साथ लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर सकते हैं। मौसम विभाग ने यह पूर्वानुमान जारी किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.