scriptरात का तापमान बढ़ा, दिन का थमा, अभी रहेंगे ऐसे ही हालात | weather news | Patrika News

रात का तापमान बढ़ा, दिन का थमा, अभी रहेंगे ऐसे ही हालात

locationभोपालPublished: Apr 03, 2020 08:55:24 pm

Submitted by:

praveen malviya

– राजस्थान में बना एंटी साईक्लोन, मौसम रहेगा शुष्क

रात का तापमान बढ़ा, दिन का थमा, अभी रहेंगे ऐसे ही हालात

weather news

भोपाल. पश्चिमी हवाओं के साथ मिल रही उत्तरी हवाओं के चलते मौसम का मिजाज अभी स्थिर बना हुआ है। शुक्रवार को जहां रात के तापमान में बढ़त देखी गई वहीं दिन का तापमान गुरुवार के स्तर के आसपास बना रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि तीन से सात अप्रेल तक राजस्थान के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से में एंटी साइक्लोन विकसित होने और उड़ीसा से लेकर उत्तरी मध्यप्रदेश तक रिज लाईन बनने से मैदानी इलाकों सहित शहर में तापमान में मुख्यत: शुष्क बना रहेगा। अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान इसी स्तर के पास बना रहने या कुछ बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में गुरुवार की अपेक्षा एक डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई और यह सामान्य स्तर पर आकर 20 डिग्री रहा। दिन में आसमान खुला रहा और चटक धूप तपी, इससे गर्मी का एहसास हुआ लेकिन ढलती दोपहरी में उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलते तापमान गुरुवार के स्तर पर ही बना रहकर 34.7 डिग्री दर्ज किया गया यह सामान्य से दो डिग्री कम है। मौसम वैज्ञानिक एसके नायक ने बताया कि पिछले दिनों प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई वर्षा की गतिविधियों के चलते मिट्टी में नमी बनी हुई है, इस कारण धूप तपने के बावजूद तापमान तेजी से नहीं बढ़ रहा है और सामान्य के आसपास बना हुआ है। नौ से 11 अप्रेल के बीच पूवोत्तर भारत में वर्षा की गतिविधियां होगी जिसके असर के चलते अभी तापमान सामान्य से एक-दो डिग्री ऊपर नीचे ही बना रहेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो