script

लगातार दूसरे दिन 42 डिग्री के पार रहा तापमान, गर्मी ने जमकर सताया

locationभोपालPublished: May 03, 2020 10:20:31 pm

Submitted by:

praveen malviya

– लगातार दूसरे दिन 42 डिग्री के पार रहा तापमान, गर्मी ने जमकर सताया
– पिछले वर्ष मई के अधिकतम तापमान से केवल दो डिग्री कम, 30 मई को 44.2 डिगी पर पहुंचा था पारा
– तीखी धूप ने छीना लोगों का चैन, होने लगी बैचेनी
 

लगातार दूसरे दिन 42 डिग्री के पार रहा तापमान, गर्मी ने जमकर सताया

weather news

भोपाल. मई का पहला सप्ताह जमकर तप रहा है, शहर में रविवार को लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार बना रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि, प्रदेश के कुछ हिस्सों में भले ही मौसम बिगड़ा हुआ है, लेकिन शहर पर इसका असर नहीं दिखेगा और राजधानी में मौसम शुष्क बना रहेगा। गर्मी के तेवर तीखे बने रहने और तापमान के 42 डिग्री के आसपास ही रहने का अनुमान है। शनिवार को दिन का तापमान 42 डिग्री के पार जाने का असर रात पर भी दिखा। शनिवार की रात भी गर्म रही और न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री बढ़कर 26.3 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से 1.1 डिग्री Óयादा रहा। दिन चढ़ते ही खुले आसमान में चटक धूप तपी और दोपहर 12 बजने के पहले ही लोग पसीने-पसीने होने लगे। बैचेनी भरी गर्मी देर शाम तक बनी रही, इस बीच हवाएं भी गर्म चलीं। दिन का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक रहा। पिछले वर्ष के अधिकतम से सिर्फ दो डिग्री नीचे मई के पहले सप्ताह में ही तापमान के 42 डिग्री के पार निकल जाने के साथ यह पिछले वर्ष के अधिकतम तापमान के भी नजदीक पहुंच गया है। पिछले वर्ष मई में सबसे अधिकत तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया था जो 30 मई को पहुंचा था। इस वर्ष दो मई को ह 42.3 और फिर तीन मई को 42.1 पर रह चुका है। जानकारों का कहना है कि, यदि गर्मी के तेवर ऐसे ही बने रहे तो मई के पहले पखवाही तापमान 44 पार भी जा सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो