scriptतट से टकराने के बाद कमजोर हुआ अम्फन, शहर पर नहीं दिखा प्रभाव | weather news | Patrika News

तट से टकराने के बाद कमजोर हुआ अम्फन, शहर पर नहीं दिखा प्रभाव

locationभोपालPublished: May 20, 2020 10:47:10 pm

Submitted by:

praveen malviya

– तट से टकराने के बाद कमजोर हुआ अम्फन, शहर पर नहीं दिखा प्रभाव
– तूफान ने खींची नमी, बढ़कर 41 पार गया तापमान और बढऩे का अनुमान

तट से टकराने के बाद कमजोर हुआ अम्फन, शहर पर नहीं दिखा प्रभाव

weather news

भोपाल. बंगाल की खाड़ी से चला तूफान अम्फन पश्चिमी बंगाल में तट पर टकराया तो कई जगह भीषण नुकसान हुआ लेकिन प्रदेश और राजधानी में इसका प्रभाव नहीं पड़ा। जैसा कि मौसम विभाग ने अनुमान जताया था, उसी के अनुसार शहर में नमी कम होने के साथ तापमान में बढ़त हुई। शहर में बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री पार कर गया। मौसम विशेषज्ञों ने आगामी 24 से 48 घंटों में शहर के तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोत्तरी होने और कुछ स्थानों पर लू की स्थिति बनने का अनुमान व्यक्त किया है। शहर में दिन और रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़त जारी है। बुधवार को न्यूनतम तापमान मंगलवार की अपेक्षा एक डिग्री बढ़कर 26 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम है। दिन भर आसमान खुला रहा और तेज धूप निकली जिसके चलते तीखी गर्मी महसूस हुई। दिन भर आसमान खुला रहने और लगातार सीधी किरणों के साथ सूरज के तपने से अधिकतम तापमान में भी वृद्धि हुई, यह मंगलवार के मुकाबले 0.4 डिग्री बढ़कर 41.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि तूफान अम्फन तट से टकरा चुका है, अब यह धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है। प्रदेश में इसका असर गर्मी को बढ़ाने वाला दिख रहा है, पिछले तीन दिनों से लगातार धीरे-धीरे रात और दिन के तापमान में बढ़त जारी है। अगले दो दिनों में भी इसमें बढ़ोत्तरी होगी और अधिकतम तापमान एक से दो डिग्री बढ़ सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो