script

.़प्रदेश के 14 जिलों में चली लू, खजुराहो में तापमान 47 के पास

locationभोपालPublished: May 25, 2020 11:56:26 pm

Submitted by:

praveen malviya

– मौसम राउंडअप.़.़.़प्रदेश के 14 जिलों में चली लू, खजुराहो में तापमान 47 के पास
– ग्वालियर-चम्बल और पूर्वी मप्र में गर्मी के तेवर ज्यादा तीखे, पश्चिम में भी सूरज दिखा रहा है असर

.़प्रदेश के 14 जिलों में चली लू, खजुराहो में तापमान 47 के पास

state weather news

भोपाल. नौतपा के पहले दिन प्रदेश भर में गर्मी के तेवर तीखे हो गए है। सोमवार को 14 जिलों में लू के हालात रहे वहीं खजुराहो में अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री दर्ज किया गया और यहां गंभीर लू की स्थिति रही। मौसम वैज्ञानिकों ने लू की स्थिति बनने का यलो अलर्ट जारी करते हुए नागरिकों को धूप की किरणों के सीधे सम्पर्क में सीधे आने से बचने की सलाह दी है। प्रदेश में खजुराहो, छतरपुर, ग्वालियर, मुरैना, रीवा, सीधी, खरगौन, नरसिंहपुर, खंडवा, दमोह, टीकमगढ़, उमरिया, जबलपुर एवं भोपाल जिलों में लू का प्रकोप रहा। खजुराहो में भीषण लू के हालात बन गए हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले पूरे सप्ताह तक गर्मी के तेवर यूं ही तीखे बने रहेंगे वहीं कुछ इलाकों खासतौर पर पूर्वी मप्र में तापमान में कुछ और बढ़ोत्तरी हो सकती है। ग्वालियर-चम्बल संभाग और पूर्वी मप्र में गर्मी बेहद तीखी रहेगी वहीं पश्चिमी मप्र में अपेक्षाकृत तापमान कम रहेगा।
मध्यप्रदेश में गर्मी का प्रकोप नौतपा एवं मौसम विज्ञान का संयोग वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एसके नायक कहते हैं, भारत का हर हिस्सा इतना गर्म नहीं होता है। भारत में केवल वे शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्र गर्म होते जो भूमध्य रेखा के करीब हैं। भारत के मध्यम से कर्क रेखा गुजर रही है जो भोपाल के पास ही सलामतपुर से हो कर गुजर रही है। जून संक्रांति( जून सोलिस्टिस) पर, सूरज सीधे कर्क के ओव्हरहैड अर्थात इसके आसपास की भूमि के ऊपर होगा, जो गर्मियों के दौरान इसके आसपास के क्षेत्र को गर्म बना देता है। मध्यभारत में मौसम शुष्क एवं शुष्क एवं गर्म हवाओं का प्रवाह हो तो यह आग में घी का काम करता है अर्थात गर्मी की तीव्रता को बढ़ा देता है। वर्तमान में उत्तरपश्चिम भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत के आंतरिक भागों के मैदानी भागों पर प्रचलित शुष्क उत्तर-पूर्वी हवाओं के कारण मध्यप्रदेश एवं आसपास के मध्यभारत के राज्यो में गर्मी की तीव्रता हर दिन बढ़ती जा रही है। मध्यप्रदेश सहित मध्यभारत के अन्य राज्यो में वर्तमान गर्मी की लहर 25 मई और 26 मई, 2020 को चरम तीव्रता के साथ 28 मई तक इन क्षेत्रों में जारी रहने की बहुत संभावना है। हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में किन्ही किन्ही क्षेत्रों पर हीट वेव की स्थिति काफी गंभीर है। पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ 25 मई से 27 तारीख के दौरान ऐसी ही स्थिति रहने वाली है और 28 मई को इन क्षेत्रों में गर्मी की तीव्रता से राहत मिल सकती है, पर हीट वेब की स्थिति केवल गर्मी की स्थिति तो बनी रहने की संभावना है।पश्विमी मध्यप्रदेश में भी अगले 2-3 दिनों के दौरान ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है।
प्रदेश के सबसे गर्म जिले


खुजराहो- 46.6

रीवा – 46

नौगांव- 45.7

ग्वालियर- 45.7

गुना- 45.2

टीकमगढ़- 45.2

दमोह- 45.2

सतना- 45.1

ट्रेंडिंग वीडियो