script43.5 डिग्री पर आया तापमान, तीखी गर्मी से मामूली राहत | weather news | Patrika News

43.5 डिग्री पर आया तापमान, तीखी गर्मी से मामूली राहत

locationभोपालPublished: May 28, 2020 11:42:46 pm

Submitted by:

praveen malviya

– इस साल नौतपे में पारे की उल्टी चाल, पहले दिन सबसे ज्यादा, तबसे गिरता जा रहा तापमान
– नौतपा के चौथे दिन, पहले तीन दिनों से कुछ कम तीखी रही गर्मी

43.5 डिग्री पर आया तापमान, तीखी गर्मी से मामूली राहत

weather news

भोपाल. मौसम विभाग वैज्ञानिक आंकड़ों के अनुसार गर्मी का आंकलन करता है, फिर भी रोहणी नक्षत्र में पडऩे वाले नौतपे के नौ दिन सबसे तीखे होते हैं, इस बात को वैज्ञानिक भी मानते हैं। लेकिन इस बार नौतपा में गर्मी का मिजाज उल्टा रहा। अधिकांश बार नौतपे के पहले दिन से गर्मी जो बढऩी शुरू होती है तो दिनों के आगे बढऩे के साथ गर्मी तीखी होती जाती है, लेकिन इस बार पारे की चाल उल्टी रही। नौतपे के पहले दिन जहां सबसे ज्यादा तीखापन रहा वह कम होते जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों ने शुक्रवार को पूर्वी और पश्चिमी प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने की संभावना व्यक्त की है, ऐसे में शहर में भी बादल छाने का अनुमान है जिससे गर्मी के तेवर कुछ और ढीले पड़ सकते हैं। गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया। यह बुधवार की अपेक्षा 0.3 डिग्री कम रहा। अधिकतम तापमान में गिरावट आने से गर्मी का तीखापन कुछ कम रहा। इससे पहले गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान बुधवार के ही स्तर पर रहकर 29.9 डिग्री रहा। पश्चिमी विक्षोभ और सिस्टम के असर से बादल छाएंगे जिससे दिन के तापमान में गिरावट और रात में उमस के साथ गर्मी बढऩे का असर दिख सकता है।नौतपा में ऐसे गिरता गया तापमान25 मई- 44.526 मई- 44.027 मई- 43.828 मई- 43.5

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो