scriptआज महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा पर पहुंचेगा तूफान निसर्ग, पश्चिमी प्रदेश मेंभारी बरसात की चेतावनी | weather news | Patrika News

आज महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा पर पहुंचेगा तूफान निसर्ग, पश्चिमी प्रदेश मेंभारी बरसात की चेतावनी

locationभोपालPublished: Jun 02, 2020 11:07:26 pm

Submitted by:

praveen malviya

– 100-110 किलोमीटर की गति से बुधवार को आएगा तूफान प्रदेश के कई जिलों में आंधी, गरज-चमक और बौछारों से लेकर भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी

आज महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा पर पहुंचेगा तूफान निसर्ग, पश्चिमी प्रदेश मेंभारी बरसात की चेतावनी

weather news

भोपाल. मध्य-पूर्व अरब सागर में बना गहन अवसाद (डीप डिप्रेशन) बुधवार दोपहर लगभग दो बजे तीव्र चक्रवाती तूफान निसर्ग के रूप मे बदलकर उत्तरी महाराष्ट्र और सटे हुए गुजरात तट, हरिहरश्ेवर और दमन के बीच पार करेगा। इस दौरान 100-110 तो कहीं-कहीं 120 किमी प्रति घंटे तक की झोखेदार हवाओं के चलने की आशंका है। इस तूफान के असर से प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में तेज हवाएं चलने और और कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन एवं जबलपुर संभागों के जिलों में 50 से 60 किलोमीट की गति से हवाएं चलने और वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम वैज्ञानिक एसके नायक ने बताया कि मध्य-पूर्व अरब सागर पर स्थित गहन अवसाद 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ रहा है । इसके असर से तीन जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी।मानसून आगे बढ़ा,दिखेंगी प्री मानसूनी गतिविधियां वहीं अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण पश्चिम मानसून के मध्य अरब सागर और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में केरल और कोमोरिन क्षेत्र के शेष भाग तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल और बंगाल की दक्षिणी खाड़ी के कुछ और भाग में तथा आगे बढऩे के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल होती जा रही हैं। इस दौरान पश्चिमी एवं पूर्वी मध्य प्रदेश प्री मानसून गतिविधियां दिखेंगी और अधिकतम तापमान स्थिर रहेंगे। अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के ग्वालियर, चम्बल, होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में, कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज- चमक के साथ बौछारों के साथ कहीं- कहीं गरज और तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे तक की गति) के साथ आंधी तथा पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर, रीवा, शहडोल एवं सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारों के साथ कहीं कहीं पर गरज और बिजली गिरने और आंधी की संभावना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो