भोपाल

दिन भर खुला रहा आसमान, रात को बूंदा-बांदी

– बादल हटने से रात का तापमान गिरा, दिन में मामूली बढ़त

भोपालSep 27, 2020 / 10:45 pm

praveen malviya

दिन भर खुला रहा आसमान, रात को बूंदा-बांदी

भोपाल. शहर में रविवार को आसमान खुला रहा लेकिन शाम ढ़लने के बाद कुछ जगहों पर बूंदा-बांदी हुई। बादल हटने के चलते रात के तापमान में कमी हुई वहीं दिन का तापमान में मामूली बढ़त हुई। शहर का न्यूनतम तापमान शनिवार की अपेक्षा 1.4 डिग्री बढ़कर 22.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम रहा। रविवार सुबह से आसमान खुला रहा और धूप निकली, इस बीच कुछ समय के लिए बादल छाए लेकिन फिर आसमान खुला रहा। शाम हो दिन का अधिकतम तापमान शनिवार की अपेक्षा 0.6 डिग्री बढ़कर 31.9 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा। शाम ढ़लने पर आठ बजे के बाद शहर के कुछ स्थानों पर बूंदा-बांदी दर्ज हुई जो रात तक जारी थी।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि, राजस्थान में हवा के ऊपरी भाग में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इसके साथ ही अरब सागर से नमी आ रही है। इनके सम्मलित असर से प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों जिसमें इंदौर, उज्जैन, भोपाल और होशंगाबाद साथ ग्वालियर संभाग, गुना एवं अशोकनगर में वर्षा होने की संभावना है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.