script

ग्वालियर के ऊपर बना रहा सिस्टम, कई इलाकों में भारी बारिश

locationभोपालPublished: Aug 02, 2021 09:56:05 pm

Submitted by:

praveen malviya

प्रदेश के उत्तरी इलाके में बारिश की गतिविधियां और बढ़ी

ग्वालियर के ऊपर बना रहा सिस्टम, कई इलाकों में भारी बारिश

ग्वालियर के ऊपर बना रहा सिस्टम, कई इलाकों में भारी बारिश

भोपाल. कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को दिन भर ग्वालियर के नजदीक पहुंचता गया जिससे ग्वालियर एवं चम्बल संभाग में बारिश का दौर जारी रहा। रविवार और सोमवार के दौरान प्रदेश के उत्तरी इलाके में बारिश की गतिविधियां बढ़ी हैं वहीं कम दबाव के क्षेत्र के गुजर जाने के बाद पूर्वी हिस्सों में राहत मिलती जा रही है। उत्तरी हिस्सों में बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रह सकता है।
रविवार से सोमवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटों में बारिश

श्योपुरकला- 115 मिमी या साढ़े चार इंच
गुना- 106 मिमी या चार इंच

टीकमगढ़- 91 मिमी या पौने चार इंच
नौगांव- 80 मिमी या तीन इंच
पचमढ़ी-61 मिमी या ढ़ाई इंच
ग्वालियर- 57.4 मिमी या दो इंच

भोपाल- 50.5 मिमी या दो इंच
शाजापुर- 46 मिमी या डेढ़ इंच

नरसिंहपुर- 44 मिमी या डेढ़ इंच
खजुराहो-38.2 मिमी या सवा इंच

रायसेन- 33 मिमी या सवा इंच
सतना- 27.9 मिमी या एक इंच
उज्जैन- 26 मिमी या एक इंच
जबलपुर- 22.9 या लगभग इंच

होशंगाबाद – 22.1 या लगभग इंच
रीवा – 18.4 या पौन इंच,

सागर – 17 मिमी या पौन इंच

—-

प्रदेश में अब तक की कुल बारिश- 496.6
प्रदेश में बारिश सामान्य से अधिक- नौ फीसदी

प्रदेश में सोमवार को औसत बारिश- 30.4 मिमी

सोमवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक बारिश

गुना – 55 मिमी या दो इंच
पचमढ़ी- 43 मिमी या डेढ़ इंच
ग्वालियर- 21.8 मिमी या लगभग एक इंच

सागर – 13 मिमी या आधा इंच
शाजापुर- 13 मिमी या आधा इंच

भोपाल- 12 मिमी या आध इंच
रायसेन- आठ मिमी या एक चौथाई इ

ट्रेंडिंग वीडियो