scriptदोगुने हुए पश्चिमी विक्षोभों ने पहाड़ों पर बिछाई बर्फ की कई परतें, मैदानों को जमा रही सर्द हवाएं | weather News bhopal | Patrika News

दोगुने हुए पश्चिमी विक्षोभों ने पहाड़ों पर बिछाई बर्फ की कई परतें, मैदानों को जमा रही सर्द हवाएं

locationभोपालPublished: Jan 15, 2022 11:46:47 pm

Submitted by:

praveen malviya

– बदला पैटर्न, दिसम्बर में आए पांच पश्चिमी विक्षोभ तो जनवरी में चार का आना तय,
– शहर में लगातार दूसरे दिन कोल्ड डे, नौ और 10 जनवरी को भी लगातार दो दिन रहे थे कोल्ड डे

Weather Forecast-  13 जिलों में कोल्ड डे और कोल्ड वेव के साथ अति घने कोहरे का अलर्ट

Weather Forecast- 13 जिलों में कोल्ड डे और कोल्ड वेव के साथ अति घने कोहरे का अलर्ट

प्रवीण मालवीय
सुपर इंट्रो…..एक्सट्रीम वेदर कंडीशन ने केवल गर्मी और बरसात के ट्रेंड को ही नहीं बदला है बल्कि अब इसका असर सर्दियों पर भी साफ-साफ देखा जा सकता है। पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष दोगुने से ज्यादा पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं। एक के बाद एक लगातार विक्षोभों के चलते न केवल पहाड़ों पर बर्फ की चादर पर चादर बिछ गई है बल्कि मैदान तक जमकर मावठे से भीगे तो कई जगह ओलों से पट चुकी हैं। इन्हीं बदलावों के चलते बर्फीली हवाएं लगातार मैदानी इलाको की ओर आ रही हैं।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि पिछले कई सालों से सर्दियों में एक महीने में तीन से चार तक पश्चिमी विक्षोभ आते थे, जिसके बाद सर्दी का एक दौर आकर हटता था, लेकिन इस वर्ष एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आते ही जा रहे हैं, जो पिछले वर्षों की अपेक्षा लगभग दोगुने हैं।
कभी नहीं देखे इतने पश्चिमी विक्षोभ
साहा बताते हैं, इस वर्ष दिसम्बर महीने में ही छह पश्चिमी विक्षोभ आए हैं। जनवरी में पांच और उसके ठीक पीछे आठ जनवरी को ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ आया, इतना ही नहीं अब 16 और 18
जनवरी को दो विक्षोभ आ रहे हैं। इस तरह 20 दिनों में चार विक्षोभ आ चुके होंगे इसके बाद भी एक या दो विक्षोभ आ सकते हैं, इतनी फ्रिक्वेंसी आश्चर्यजनक है।

कई विक्षोभों का तो जिक्र भी नहीं
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला का कहना है कि पहले चार-पांच पश्चिमी विक्षोभ तक आ जाते थे जिनकी संख्या निश्चित तौर पर बढ़ी है, इस बार कई कमजोर पश्चिमी विक्षोभ जो ट्रफ के रूप में थे उनकी तो चर्चा भी नहीं हो रही। दिसम्बर में इनकी संख्या छह रही तो जनवरी में भी यह संख्या छह से भी पार जा सकती है।
.़.़.़ और लग गई कोल्ड डे की झड़ी
9 जनवरी – कोल्ड डे

10 जनवरी – सीविएर कोल्ड डे
14 जनवरी- कोल्ड डे

15 जनवरी – कोल्ड डे

———————
हो जाएगी ऑलटाइम रिकार्ड की बराबरी
उत्तरी हवाएं जिस तरह से शहर को प्रभावित कर रही हैं, उसे देखते हुए शनिवार रात के साथ रविवार के दिन के भी सर्द रहने का अनुमान है जिससे कोल्ड डे हो सकता है। यदि ऐसा हुआ तो यह इस वर्ष पांचवा कोल्ड डे होगा। 2012 में जनवरी महीने में पांच कोल्ड डे पड़े थे जिस रिकार्ड की बराबरी हो सकती है या आगामी दिनों में यह टूट भी सकता है। यह ऑल टाइम रिकार्ड भी है।
————
सुबह मद्धम कोहरा, दिन भर छाई रही धुंध

कड़ाके की सर्दी के साथ शहर में लगातार धुंध की स्थिति बनी हुई है, इसके चलते धूप की तपिश बढ़ नहीं पा रही है और तापमान नहीं बढऩे के चलते कोल्ड डे की स्थिति बन रही है। शनिवार को सुबह 6.30 से 7.30- 8.30 के बीच सबसे कम दृश्यता 1000 मीटर दर्ज की गई इस तरह यह कोहरे की सीमा पर रहा। हल्के कोहरे के बाद 9.30 बजे तक दृश्यता 1200 मीटर तो 1.30 बजे तक दृश्यता 2500 मीटर रही, इसके बाद दृश्यता 3000 मीटर के आसपास रही जिससे धुंध की स्थिति बनी रही।
समय- दृश्यता

सुबह 6.30- 7.30- 1000 मीटर

सुबह 7.30 से 8.30- 1000 मीटर

सुबह 9.30- 1200 मीटर

सुबह 11.30-2500मीटर
दोपहर 1.30- 3000 मीटर

—————————
बॉक्स-

ऐसे घटते-बढ़ते रहे रात और दिन तापमान
तारीख- अधिकतम तापमान- न्यूनतम तापमान
आठ जनवरी – 25.0 – 15.0
नौ जनवरी – 19.5 – 14.3

10 जनवरी – 19.0 – 8.6
11 जनवरी- 17.6 – 9.0

12 जनवरी- 20.7 – 8.0
13 जनवरी- 20.8 – 7.7

14 जनवरी- 19.9- 9.2
15 जनवरी- 20.1- 9.7
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो