scriptWeather News: Mercury crosses 34 degrees in February | Weather News: फरवरी में ही गर्मी ने दिखाए तेवर,पारा 34 डिग्री पार, महीने के आखिरी में चलेंगे लू जैसे थपेड़े | Patrika News

Weather News: फरवरी में ही गर्मी ने दिखाए तेवर,पारा 34 डिग्री पार, महीने के आखिरी में चलेंगे लू जैसे थपेड़े

locationभोपालPublished: Feb 20, 2023 11:55:55 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

33 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, पश्चिमी विक्षोभ का असर नहीं

d5c6dbe2-5b7a-44c0-ac86-b895bcc8f966_4650388_835x547-m.jpg
Weather News

भोपाल। शहर में इन दिनों धूप के तेवर तीखे होने लगे हैं। दिन में तीखी धूप अब चुभने लगी है और गर्मी की दस्तक दिखाई देने लगी है। इस माह दूसरी बार अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री यानी 33 डिग्री के करीब पहुंच गया है। फिलहाल चार पांच दिन मौसम शुष्क रहने के साथ ही धूप के तेवर तीखे होने की संभावना है, ऐसे में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच सकता है। इस बार फरवरी से ही धूप के तेवर दिखाई देने लगे हैं। दिन में तेज धूप खिल रही है,इसके कारण दिन में अब लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। दिन के साथ-साथ रात में भी सर्दी का असर अब कम होने लगा है। ऐसे में रात में लोगों को धीमी गति में पंखा चलाने की जरूरत पड़ने लगी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.