scriptWeather News: Monsoon returns, Red Alert for continuous 103 hours of torrential rain | Weather News : लौट आया मानसून, लगातार 103 घंटे मूसलाधार बारिश का Red Alert | Patrika News

Weather News : लौट आया मानसून, लगातार 103 घंटे मूसलाधार बारिश का Red Alert

locationभोपालPublished: Aug 14, 2023 05:40:53 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

Weather News : सोमवार को राजधानी में बादल छाए रहे। अच्छी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन हल्की-फुलकी बारिश ही हुई। अगस्त के 13 दिन बीत चुके हैं। इन 13 दिनों में मात्र डेढ़ इंच बारिश ही भोपाल में हुई है।

gettyimages-1270504858-170667a.jpg
Weather
लगातार अच्छी बारिश न होने के कारण भोपाल जिला सामान्य से कम बारिश की श्रेणी में आ गया है। अगस्त का कोटा पूरा होने के लिए 11 इंच बारिश की जरूरत है। यही वजह है कि अभी तक शहर के जलाशय ओवर फ्लो नहीं हो रहे। बड़ा तालाब भी खाली है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.