दक्षिणी हिस्से में मामूली बूंदा-बांदी, पूरे प्रदेश में नहीं गिरी एक भी बूंद
भोपालPublished: Jul 17, 2021 11:25:56 pm
- सुबह उज्जैन, खरगौन और शनिवार शाम तक इंदौर में दर्ज हुई मामूली बारिश
- बाकी प्रदेश में बढ़ता जा रहा तापमान, 24 से 48 घंटों से कुछ उम्मीद


दक्षिणी हिस्से में मामूली बूंदा-बांदी, पूरे प्रदेश में नहीं गिरी एक भी बूंद
भोपाल. प्रदेश भर में मानसून इस सीजन के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है, शनिवार सुबह तक प्राप्त आंकड़ों में बीते 24 घंटों में प्रदेश में केवल खरगौन 16.2 मिमी बरसात हुई तो उज्जैन में मामूली बूंदा-बांदी केवल ट्रेस हो सकी, इसके बाद शनिवार का दिन भी पूरी तरह सूखा रहा और शाम 5.30 बजे तक केवल इंदौर में हल्की बूंदा-बांदी से बारिश टे्रस ही हो सकी। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में मानसूनी गतिविधियां शुरू होने का अनुमान जताया है। इस दौरान पहले पूर्वी हिस्से में असर दिखेगा फिर अन्य हिस्सों में गतिविधियां बढऩे का अनुमान है।