scriptरात को बढऩे लगी ठंडक, 19 डिग्री के नजदीक आया न्यूनतम तापमान | weather news mp | Patrika News
भोपाल

रात को बढऩे लगी ठंडक, 19 डिग्री के नजदीक आया न्यूनतम तापमान

 
– बुधवार के मुकाबले और गिरा रात का तापमान, दिन में भी गिरावट

भोपालOct 14, 2021 / 11:38 pm

praveen malviya

Hamirgarh police nexus with gravel mafia: DO ignored at night, three p

Hamirgarh police nexus with gravel mafia: DO ignored at night, three p

भोपाल. पिछले सप्ताह तक दिन के साथ- साथ रात में भी सता रही गर्मी अब विदा हो गई है। रात में हल्की ठंडक का एहसास होने लगा है, इस बात का अंदाजा गिरते तापमान से भी लगाया जा सकता है। रात का तापमान गुरुवार को और गिरकर 19.2 डिग्री पर आ गया। वहीं दिन के तापमान में भी गिरावट आई है। ऐसे में अगले दो-तीन दिनों में सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास हो सकता है।
शहर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान बुधवार की अपेक्षा 0.2 डिग्री गिरा वहीं दिन में भी धूप की तपिश कुछ कम रही। दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री से नीचे आकर 32.9 डिग्री पर आ गया जोकि सामान्य स्तर पर रहा।
सप्ताहांत में बूंदा-बांदी के आसार

बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है जोकि शुक्रवार को जमीन को छुएगा, अगले दो दिनों में इसके आगेबढऩे और प्रदेश की ओर आने की संभावना है ऐसे में सप्ताहांत और अगले सप्ताह की शुरुआत में प्रदेश के कई इलाकों सहित राजधानी में बूंदा-बंादी से लेकर बौछारें तक पड़ सकती है जिससे तापमान में बढ़त होने का अनुमान है।

Home / Bhopal / रात को बढऩे लगी ठंडक, 19 डिग्री के नजदीक आया न्यूनतम तापमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो