scriptआधे प्रदेश पर कोहरे की चादर, फिर सर्द हवाओं का असर | weather News mp | Patrika News

आधे प्रदेश पर कोहरे की चादर, फिर सर्द हवाओं का असर

locationभोपालPublished: Jan 16, 2022 08:41:40 pm

Submitted by:

praveen malviya

– 17 शहरों में छाया कोहरा, सभी जगह गिरा तापमान, ग्वालियर में तीन डिग्री पर पहुंचा रात का तापमान

दिनभर नहीं हुई चहल-पहल, सड़कों पर रहा सन्नाटा

दिनभर नहीं हुई चहल-पहल, सड़कों पर रहा सन्नाटा

भोपाल. प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच रविवार को घने कोहरे की एंट्री भी हो गई। अब तक केवल ग्वालियर चम्बल संभाग के जिलों में असर दिखा रहे कोहरे ने लगभग आधे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया, जहां कोहरा नहीं रहा वहां हल्की सी अधिक दृश्यता के साथ धुंध ने अपनी चादर फैलाए रखी। इस बीच अधिकांश शहरों में रात और दिन के तापमान में गिरावट भी हुई है। ग्वालियर में तो रात का तापमान 2.9 डिग्री तो नौगांव में 3.3 डिग्री तक गिर गया।
मौसम विभाग के रिकार्ड के अनुसार सागर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहा। रीवा, जबलपुर एवं होशंगाबाद संभाग के जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। इस दौरान नौगांव, सागर, रतलाम एवं ग्वालियर में शीतलहर का प्रभाव रहा।
यहां दृश्यता रही सबसे कम

सागर- 50 मीटर से कम

टीकमगढ़- 50 से 200 मीटर

भोपाल- 50 से 200 मीटर

शाजापुर- 50 से 200 मीटर

जबलपुर- 200 से 500 मीटर
दमोह- 200 से 500 मीटर

गुना- 50 से 200 मीटर

ग्वालियर- 50 से 1000 मीटर

——————

सबसे कम न्यूनतम तापमान-

ग्वालियर- 2.9

नौगांव- 3.3

खजुराहो- 5.0

गुना- 5.1
सागर- 6.0
रतलाम- 6.0

दतिया- 6.8

शाजापुर- 6.9

रायसेन- 7.5

टीकमगढ़- 7.8

————–

आरेंज अलर्ट- मौसम विभाग ने छतरपुर, सागर, रतलाम एवं ग्वालियर जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की आशंका व्यक्त करते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है।
कोहरे का अलर्ट- ग्वालियर एवं चम्बल, उज्जैन, सागर, रीवा, संभागों के जिलों में तथा बालाघाट, शहडोल, भोपाल सीहोर एवं राजगढ़ जिलों में मध्यम से घना कोहरा पडऩे का यलो अलर्ट जारी किया है।आधे प्रदेश पर कोहरे की चादर, फिर सर्द हवाओं का असर
-17 शहरों में छाया कोहरा, सभी जगह गिरा तापमान, ग्वालियर में तीन डिग्री पर पहुंचा रात का तापमान

भोपाल. प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच रविवार को घने कोहरे की एंट्री भी हो गई। अब तक केवल ग्वालियर चम्बल संभाग के जिलों में असर दिखा रहे कोहरे ने लगभग आधे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया, जहां कोहरा नहीं रहा वहां हल्की सी अधिक दृश्यता के साथ धुंध ने अपनी चादर फैलाए रखी। इस बीच अधिकांश शहरों में रात और दिन के तापमान में गिरावट भी हुई है। ग्वालियर में तो रात का तापमान 2.9 डिग्री तो नौगांव में 3.3 डिग्री तक गिर गया।
मौसम विभाग के रिकार्ड के अनुसार सागर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहा। रीवा, जबलपुर एवं होशंगाबाद संभाग के जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। इस दौरान नौगांव, सागर, रतलाम एवं ग्वालियर में शीतलहर का प्रभाव रहा।
यहां दृश्यता रही सबसे कम

सागर- 50 मीटर से कम

टीकमगढ़- 50 से 200 मीटर

भोपाल- 50 से 200 मीटर

शाजापुर- 50 से 200 मीटर

जबलपुर- 200 से 500 मीटर
दमोह- 200 से 500 मीटर

गुना- 50 से 200 मीटर

ग्वालियर- 50 से 1000 मीटर

——————

सबसे कम न्यूनतम तापमान-

ग्वालियर- 2.9

नौगांव- 3.3

खजुराहो- 5.0

गुना- 5.1
सागर- 6.0
रतलाम- 6.0

दतिया- 6.8

शाजापुर- 6.9

रायसेन- 7.5

टीकमगढ़- 7.8

————–

आरेंज अलर्ट- मौसम विभाग ने छतरपुर, सागर, रतलाम एवं ग्वालियर जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की आशंका व्यक्त करते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है।
कोहरे का अलर्ट- ग्वालियर एवं चम्बल, उज्जैन, सागर, रीवा, संभागों के जिलों में तथा बालाघाट, शहडोल, भोपाल सीहोर एवं राजगढ़ जिलों में मध्यम से घना कोहरा पडऩे का यलो अलर्ट जारी किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो