scriptनिसर्ग से नहाया प्रदेश, खंडवा में 132 मिमी बरसात | weather news state | Patrika News

निसर्ग से नहाया प्रदेश, खंडवा में 132 मिमी बरसात

locationभोपालPublished: Jun 04, 2020 10:12:26 pm

Submitted by:

praveen malviya

– प्रदेश की सीमा और विदर्भ पर पहुंचा चक्रवाती तूफान, 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
– 24 घंटे से जारी बरसात का दौर, खरगौन में 66, इंदौर में 50 मिमी बरसात

निसर्ग से नहाया प्रदेश, खंडवा में 132 मिमी बरसात

rain in city

भोपाल. गंभीर चक्रवाती तूफान निसर्ग कम ताकतवर होता हुआ विदर्भ और दक्षिण मध्यप्रदेश् तक आ गया है। तूफान के असर से पिछले 24 घंटों से प्रदेश के बड़े हिस्से में बरसात जारी है। सबसे ज्यादा 132 मिमी बरसात खंडवा में दर्ज की गई वहीं खरगौन में 66 तो इंदौर में 50 मिमी बरसात दर्ज की गई। अब हालांकि इसकी ताकत अब कम हो चुकी है फिर भी इसके असर से अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी प्रदेश में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। वहीं पश्चिम मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इस दौरान 35-45 तो कहीं-कहीं 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके भी चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए मध्य प्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर भोपाल, होशंगाबाद, बैतूल हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास और अशोकनगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि, निसर्ग अकोला से 140 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तर पूर्व एवं भोपाल से 160 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित है जिसके आगे उत्तर पूर्व दिशा की ओर आगे बढ़ कर तीव्र कम दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है जिसके कारण भोपाल सहित पूरे मध्यप्रदेश में वर्षा होने की संभावना है विशेषकर होशंगाबाद भोपाल जबलपुर सागर एवं रीवा संभागों के जिलों में लगभग सभी स्थानों पर इंदौर उज्जैन संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा होगी आगामी 24 घंटों के दौरान जबलपुर सागर रीवा तथा भोपाल संभाग के कुछ जिलों में भारी वर्षा की संभावना है कहीं-कहीं वर्षा 10 सेंटीमीटर से भी अधिक होने के साथ 40 से 50 किलोमीटर की गति से वर्षा होने की भी संभावना है। गुरुवार सुबह तक ही खंडवा में 132, खरगौन में66.5 तो इंदौर में 51.7 मिमी बरसात दर्ज की जा चुकी थी। जबकि इसके बाद भी बारिश जारी रही।

गुरुवार दिन में इतनी हुई बरसात ( सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक)

भोपाल- 36

जबलपुर- ट्रेस

ग्वालियर- 3.8

होशंगाबाद- 26.0

बैतूल – 1.0

पचमढ़ी- 12.0

खजुराहो- 11.4
इंदौर- 3.8

छिंदवाड़ा- 4.0

रीवा- 22.0

सीधी- 8.0

सतना- 17.0

सागर- 49.0

रायसेन- 46.0

दमोह- 50.0

नौगांव- 2.0

गुना- 11.0

शाजापुर – 22.0

राजगढ़- ट्रेस
उज्जैन- 0.6

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो